सुंदरगढ़ जिले में छह से 12 मई के बीच कोरोना ने सर्वाधिक बरपाया कहर

कोरोना की दूसरी लहर में सुंदरगढ़ जिले में संक्रमण की दर काफी तेज रही। दो महीने में दो लाख 71 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 12 Jun 2021 09:46 AM (IST) Updated:Sat, 12 Jun 2021 09:46 AM (IST)
सुंदरगढ़ जिले में छह से 12 मई के बीच कोरोना ने सर्वाधिक बरपाया कहर
सुंदरगढ़ जिले में छह से 12 मई के बीच कोरोना ने सर्वाधिक बरपाया कहर

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना की दूसरी लहर में सुंदरगढ़ जिले में संक्रमण की दर काफी तेज रही। दो महीने में दो लाख 71 हजार लोगों की कोरोना जांच की गई। इसमें से 39 हजार 475 लोग संक्रमित पाये गए। अप्रैल महीने में संक्रमण दर 20.24 प्रतिशत थी जोकि मई में घटकर 6.94 प्रतिशत हो गई है। सुंदरगढ़ जिला प्रशासन व नगर निगम की ओर से जांच तेज की गई एवं संक्रमण कम पाए जाने से राहत मिली है।

सुंदरगढ़ जिले में एक अप्रैल से 2 जून तक दो लाख 71 हजार 792 लोगों की कोरोना जांच कराई गई थी। इनमें से 39 हजार 475 लोगों की रिपोर्ट पॉजिटिव आई। पिछले दो महीने में संक्रमण दर में भी काफी गिरावट आई है।

जिला मुख्य चिकित्सा अधिकारी के कार्यालय से प्राप्त आंकड़ों के अनुसार एक से 7 अप्रैल तक 10 हजार 791 लोगों की जांच हुई जिसमें 664 (6.15प्रतिशत) लोग संक्रमित मिले । 8 से 14 अप्रैल के बीच 17 हजार 425 लोगों की जांच की गई जिसमें दो हजार 494 (14.31 प्रतिशत) लोग संक्रमित पाए गए। 15 से 21 अप्रैल के बीच 20 हजार 15 लोगों की जांच की गई जिसमें से तीन हजार 724 लोग संक्रमित पाए गए। 22 से 28 अप्रैल तक 23 हजार 296 लोगों की जांच हुई जिसमें चार हजार 469 लोग संक्रमित मिले। 29 अप्रैल से पांच मई तक 30 हजार 293 लोगों की जांच हुई जिसमें से 6,131 लोग कोरोना संक्रमित थे। 6 मई से 12 मई के बीच 42 हजार 266 लोगों की जांच की गई जिसमें से सर्वाधिक आठ हजार 518 लोग संक्रमित पाए गए। 13 से 19 मई के बीच 48 हजार 823 लोगों की जांच हुई जिसमें छह हजार 69 लोग संक्रमित मिले। इसी तरह, 20 से 26 मई के बीच 44 हजार 230 लोगों की कोरोना जांच हुई जिसमें चार हजार 931 लोग पॉजिटिव पाए गए। 27 मई से दो जून तक 35 हजार 655 लोगों की जांच हुई इसमें मात्र दो हजार 475 लोग संक्रमित मिले हैं। अप्रैल महीने के तीसरे सप्ताह में संक्रमण दर 18.61 प्रतिशत थी। वहीं, मई के पहले सप्ताह में यह बढ़कर 20.12 हो गई थी। मई के तीसरे सप्ताह में संक्रमण दर 11.15 प्रतिशत रही जबकि अंतिम सप्ताह में यह दर घटकर 6.94 प्रतिशत पर आ गई। संक्रमण दर कम होने के कारण राज्य सरकार की ओर से सुंदरगढ़ जिला समेत गजपति व नुआपाड़ा जिले में लॉकडाउन में छूट दी गई है। नगर निगम क्षेत्र में हर दिन दो से ढाई हजार लोगों की जांच की जा रही है। कोरोना चेन टूटने के साथ ही संक्रमण दर कम हुई है। अस्पताल में मरीजों की संख्या भी कम हो रही है। शहर वासियों की जागरूकता, नगर निगम व उनकी टीम की सक्रियता से यह संभव हुआ है। शहर वासियों को अब भी लॉकडाउन के नियम का पालन कर संक्रमण को रोक कर रखना होगा।

- दिव्य ज्योति परीडा, नगर निगम आयुक्त।

chat bot
आपका साथी