कोरोना की लंबी छलांग, जिले में आंकड़ा दो हजार के पार

सुंदरगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण ने अचानक लंबी छलांग लगाते हुए 2073 तक पहुंच गया है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 07 May 2021 10:11 PM (IST) Updated:Fri, 07 May 2021 10:11 PM (IST)
कोरोना की लंबी छलांग, जिले में आंकड़ा दो हजार  के पार
कोरोना की लंबी छलांग, जिले में आंकड़ा दो हजार के पार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण ने अचानक लंबी छलांग लगाते हुए 2073 तक पहुंच गया है। शुक्रवार को सामने आए इन मामलों ने जिला प्रशासन की नींद उड़ा दी है। इसके बावजूद शुक्रवार को साप्ताहिक शटडाउन के मद्देनजर दुकान-बाजारों में भीड़ देखी गई। शनिवार और रविवार के दिन साप्ताहिक शटडाउन होने के कारण केवल जरूरी दुकान को छोड़ कर अन्य सभी दुकानें बंद रहेंगी। इसे लेकर डेली मार्केट आलु मंडी, सब्जी मंडी, प्लांट साइट मंडी, ट्रैफिक गेट बाजार में बड़ी संख्या में लोग खरीदारी के लिए उमड़े। इसकी सूचना मिलने पर राउरकेला नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम इन मंडियों में पहुंचकर नियम उल्लंघन करने वालों से जुर्माना वसूला। साथ ही दुकानदारों को भी जमकर फटकार लगाई। कई दुकानों को भी टीम के द्वारा सील भी किया गया है।

आलू-प्याज ढोकर ले गए लोग : 15 दिवसीय लॉकडाउन के बीच साप्ताहिक शटडाउन भी जारी है। ऐसे में दो दिन दुकान-बाजार बंद रहने के मद्देनजर शुक्रवार को जरूरी सामग्री की खरीदारी की। इस दौरान आलू-प्याज की किल्लत को देखते हुए लोग 10-10 किलो तक ढोकर ले गए।

थोक मंडी में खुदरा बेचने पर मिली फटकार : डेली मार्केट सब्जी मंडी में भीड़ कम करने को लेकर केवल थोक सब्जी बेचने की ही अनुमति है। लेकिन शुक्रवार को कुछ थोक व्यापारी खुदरा में सब्जी बेच रहे थे। इसकी शिकायत मिलने पर नगर निगम की इनफोर्समेंट टीम के अधिकारी अजय नंद ने वहां पहुंचकर कमेटी अध्यक्ष समेत संबंधित व्यापारियों को जमकर फटकार लगाई। साथ ही आगे ऐसा करते पाए जाने पर कार्रवाई करने की चेतावनी दी है।

पीसीआर वाहन साइरन बजाते हुए रखेंगे नजर : कोरोना संक्रमण के मामलों में अचानक से हुई बढ़ोत्तरी को देखते हुए पुलिस महकमा अलर्ट हो गया है। शुक्रवार को पुलिस विभाग की इनफोर्समेंट टीम ने साइरन बजाते हुए दोपहर 12 बजते ही दुकान-बाजार को बंद करा दिया। साथ ही बेवजह सड़क पर घूमते मिले लोगों को जमकर लताड़ लगाई।

chat bot
आपका साथी