आर्थिक मंदी व बेरोजगारी को ले कांग्रेस का प्रदर्शन

देश में बढ़ती बेरोजगारी एवं आर्थिक मंदी को लेकर गुरुवार को पूर्व विधायक जार्ज तिर्की की अगुवाई में कांग्रेस की ओर से जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया तथा केन्द्र सरकार की आर्थिक नीति की तीखी आलोचना की गयी।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 21 Nov 2019 10:20 PM (IST) Updated:Thu, 21 Nov 2019 10:20 PM (IST)
आर्थिक मंदी व बेरोजगारी को ले कांग्रेस का प्रदर्शन
आर्थिक मंदी व बेरोजगारी को ले कांग्रेस का प्रदर्शन

जागरण संवाददाता, राउरकेला : देश में बढ़ती बेरोजगारी एवं आर्थिक मंदी को लेकर गुरुवार को पूर्व विधायक जार्ज तिर्की की अगुवाई में कांग्रेस की ओर से आर्थिक मंदी एवं बेरोजगारी समेत अन्य मुद्दों को लेकर जिला मुख्यालय में प्रदर्शन किया गया तथा केंद्र सरकार की आर्थिक नीति की तीखी आलोचना की गयी।

राउरकेला व सुंदरगढ़ जिला कांग्रेस की ओर के कार्यक्रम में जीडीपी के घट कर पांच फीसद होने, उपभोक्ताओं की व्यय क्षमता में कमी आने, बैंकों के एनपीए में बढ़ोतरी होने, पेट्रोलियम पदार्थ एवं अत्यावश्यक सामग्रियों की कीमत में बढ़ोतरी होने पर क्षोभ प्रकट किया गया। इस मामले को लेकर 23 नवंबर को भुवनेश्वर में तथा 24 दिसंबर को नई दिल्ली में सरकार के खिलाफ प्रदर्शन करने की घोषणा की गयी। इस कार्यक्रम में पीसीसी सदस्य रामानंद श्रीचंदन, संतोष बिस्वाल, अजीत प्रसाद, उमेश शरण, इंदूमोहन पंडा, चितरंजन महंती, आरपी सिंह, चितामणि साहू, संजय साहू, कालीपद सामल, विनोद राउत, भीष्मदेव सिंह, चिन्मय पटनायक, जयशंकर साहू, रंजन ओझा, कैलास साहू, निहार दास, प्रबोध दास, कीर्तन दास, हरीश रक्सा, वनदता बेहरा, राजेन्द्र रजक, अलबर्ट किडो, राजेश टोप्पो, देवेन्द्र खटेइ, शीबू दीप, सद्दाब हुसैन, रमेश राव, रंजीत बिस्वाल समेत अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी