युवा विरोधी नीति के खिलाफ संघर्ष का आह्वान

डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन आफ इंडिया डीवाइएफआइ का 13 वां जिला स्तरीय सम्मेलन सेक्टर-16 श्रमिक भवन में आयोजित किया गया। इसमें केन्द्र व राज्य सरकार की युवा विरोधी नीति का विरोध एवं सभी को शिक्षा एवं नियुक्ति की मांग पर युवा समाज को संगठित करने एवं आंदोलन प्रस्ताव पारित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 11:48 PM (IST) Updated:Mon, 18 Nov 2019 06:22 AM (IST)
युवा विरोधी नीति के खिलाफ संघर्ष का आह्वान
युवा विरोधी नीति के खिलाफ संघर्ष का आह्वान

जागरण संवाददाता, राउरकेला : डेमोक्रेटिक यूथ फेडरेशन ऑफ इंडिया (डीवाइएफआइ) का 13वां जिला स्तरीय सम्मेलन सेक्टर-16 श्रमिक भवन में आयोजित किया गया। इसमें केंद्र व राज्य सरकार की युवा विरोधी नीति का विरोध एवं सभी को शिक्षा एवं नियुक्ति की मांग पर युवा समाज को संगठित करने एवं आंदोलन प्रस्ताव पारित किया गया।

सम्मेलन का उद्घाटन संगठन के ओडिशा प्रदेश सचिव जतिन महंती ने किया और कहा कि भारत वर्ष की आजादी के बाद शासक केवल युवा समाज को शोषण करता रहा है। चुनाव के समय किए गए वादे पूरे नहीं किए जा रहे हैं। उन्होंने केंद्र सरकार की युवा विरोधी नीति की आलोचना की और कहा कि एक साल में दो करोड़ को नियुक्ति देने का वादा पूरा नहीं हुआ। राज्य में बीजद सरकार केवल भाजपा सरकार की पिछलगू बनकर रह गयी है। सस्ते लोकप्रियता योजना से वाहवाही लेना चाह रही है। 20 साल के शासन काल में कोई संयंत्र स्थापित नहीं हुआ। सरकारी पद लाखों की संख्या में खाली पड़े हैं। करोड़ों रुपये खर्च कर चुनाव जीत रही है। युवा समाज को इसका विरोध करना होगा। इसमें राजकिशोर प्रधान, विश्वजीत माझी, मनोज मीद्र्धा तथा मनोज पूर्ति को लेकर गठित अध्यक्ष मंडली ने इसका संचालन किया। सम्मेलन में श्रमिक नेता जहांगीर अली, विमान माइती, बसंत नायक, श्रीमंत बेहरा, सलोमी मिज, भागीरथी टुडू आदि लोगों ने विचार रखे। संगठन के जिला सचिव लालबहादुर महंतो ने राजनीतिक, सांगठनिक रिपोर्ट प्रस्तुत किया।

सम्मेलन में जिला भर से आए युवा नेताओं ने चर्चा की। इस मौके पर 21 सदस्यीय जिला कमेटी का गठन तथा नौ सदस्यों को लेकर सदस्यों को लेकर कमेटी गठित की गयी। राजकिशोर प्रधान अध्यक्ष, शेखर शर्मा सचिव, मनोज मीद्र्धा, संतोष सिंह, बादल बारिक, विनय यादव उपाध्यक्ष, मो. आरीफ, प्रभात पात्र, निर्मल चंद्र दास संयुक्त सचिव बनाए गए हैं। सम्मेलन में पूर्व युवा नेताओं को सम्मानित किया गया जिसमें अरिदम दत्ता, प्रभात महंती, अजय शर्मा, चंद्रभानू दास, जजाति साहू, विश्वजीत माझी, विनय बेउरिया, बाणेश्वर साहू, लालबहादुर महंतो, कृष्ण कमल माइती, दिवाकर महाराणा शामिल हैं।

chat bot
आपका साथी