एनआइटी के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन से जुड़े देश-दुनिया के विशेषज्ञ

राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) राउरकेला के गणित विभाग (एनटीआर) की ओर से तीन दिवसीय इंजीनियरिग में अनुप्रयुक्त विश्लेषण संगणना और गणितीय मॉडलिग विषयक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 09:41 PM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 09:41 PM (IST)
एनआइटी के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन से जुड़े देश-दुनिया के विशेषज्ञ
एनआइटी के अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन से जुड़े देश-दुनिया के विशेषज्ञ

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एनआइटी) राउरकेला के गणित विभाग (एनटीआर) की ओर से तीन दिवसीय इंजीनियरिग में अनुप्रयुक्त विश्लेषण संगणना और गणितीय मॉडलिग विषयक अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन आयोजित किया गया। कोरोना महामारी के मद्देनजर यह अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन दिशानिर्देशों के अनुसार ऑनलाइन वीडियो कांफ्रेसिंग के जरिए हुआ। इस मंच को दुनिया के अलग-अलग कोने से कई प्रतिष्ठित प्रोफेसरों द्वारा साझा किया गया। इसमें ब्राउन यूनिवर्सिटी, यूएसए, यूनिवर्सिटी डेला टुसाला, इटली, दक्षिण अफ्रीका विश्वविद्यालय दक्षिण अफ्रीका; अंतरिक्ष विज्ञान संस्थान, रोमानिया, पोर्टो पुर्तगाल के पॉलिटेक्निक, आयोवा विश्वविद्यालय संयुक्त राज्य अमेरिका, पुतरा मलेशिया, मलेशिया विश्वविद्यालय, टेक्नीसीक यूनिवर्सिटी डार्मस्टैड जर्मनी, कार्डिफ विश्वविद्यालय यूके, मैलेयर विश्वविद्यालय ईरान, रासायनिक प्रौद्योगिकी और धातुकर्म विश्वविद्यालय बुल्गारिया, इस्तांबुल तकनीकी विश्वविद्यालय, तुर्की, आइआइएससी बेंगलुरु, आइआइटी खड़गपुर, आइआइटी मद्रास, आइआइटी धनबाद, हरीश-चंद्र अनुसंधान संस्थान इलाहाबाद के विशेषज्ञों ने हिस्सा लिया। आइआइटी धनबाद के निदेशक प्रो. राजीव शेखर, कार्डिफ यूनिवर्सिटी यूके के निकोलाइ लियोने को बतौर अतिथि ऑनलाइन शामिल हुए। उद्घाटन के दौरान संस्था के निदेशक प्रो. अनिमेश विश्वास, डीन अकादमिक प्रो. सरोज कुमार पटेल, डीन छात्र कल्याण प्रो. स्नेहाशीष चक्रवर्ती, संयोजक प्रो. संतनु साहा रे, सह-संयोजक प्रो. सुचंदन कयाल उपस्थित थे। सम्मेलन के निदेशक और कार्यक्रम संरक्षक, प्रो.अनिमेष विश्वास ने इस प्रथम अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के अवसर पर गणित विभाग को बधाई दी और कहा कि इस सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य गणितीय अनुसंधान को बढ़ावा देना और गणितीय विज्ञान में हाल की प्रगति पर ध्यान केंद्रित करना है। विज्ञान और प्रौद्योगिकी में अपने अनुप्रयोगों के साथ मुख शैक्षणिक विज्ञानियों, प्रमुख इंजीनियरों, शोधकर्ताओं और विद्वानों को गणितीय विज्ञान के सभी पहलुओं के बारे में अपने अनुभवों और शोध परिणामों का आदान-प्रदान करना है।

chat bot
आपका साथी