जिला आदिवासी परिषद के अध्यक्ष भीमसेन कुजूर के निधन पर शोक

सामाजिक कार्यकर्ता व जिला आदिवासी परिषद के अध्यक्ष भीमसेन कुजूर के निधन पर वेदव्यास कल्याण आश्रम में शोकसभा का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Apr 2021 09:47 PM (IST) Updated:Tue, 13 Apr 2021 09:47 PM (IST)
जिला आदिवासी परिषद के अध्यक्ष भीमसेन कुजूर के निधन पर शोक
जिला आदिवासी परिषद के अध्यक्ष भीमसेन कुजूर के निधन पर शोक

जासं, राउरकेला : सामाजिक कार्यकर्ता व जिला आदिवासी परिषद के अध्यक्ष भीमसेन कुजूर के निधन पर वेदव्यास कल्याण आश्रम में शोकसभा का आयोजन किया गया। इसमें विभिन्न संगठनों की ओर से दिवंगत आत्मा की शांति के लिए प्रार्थना करने के साथ श्रद्धांजलि दी गई। शहीद स्मृति कमेटी के अध्यक्ष रमेश चंद्र जेना की अध्यक्षता में आयोजित शोकसभा में आश्रम के स्वामी अग्नि बाबा, डा. उमाकांत पंडा, कुंज लोहार, लतमा लकड़ा, डा. परमेश्वर शतपथी, शिक्षिका फुलमनि कुजूर, कालीकिकर पंडा, केदारनाथ पाढ़ी, संतोष लेंका, लाडी सिंह, आशा देवी, सरोजनी बांकिरा, राजेन्द्र चौधरी, घनश्याम चौधरी, सुधीर टोप्पो, अशरफ खान आदि ने वेदव्यास क्षेत्र में भीमसेन कुजूर के द्वारा किए गए कार्यो का उल्लेख किया। वक्ताओं ने कहा कि भीमसेन कुजूर के अवदान को कभी भुलाया नहीं जा सकता है। इस मौके पर सभी ने उनके सदगति के लिए ईश्वर से मौन प्रार्थना भी की। शोक संतप्त परिवार वालों के प्रति संवेदना प्रकट की गई। टांगरपाली तारापुर से महिला लापता : टांगरपाली थाना अंतर्गत तारापुर लक्ष्मी मार्केट क्षेत्र से महिला लापता हो गई है। काफी खोजबीन के बाद भी पता नहीं चलने पर स्वजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई है। टांगरपाली लक्ष्मी मार्केट निवासी रवीन्द्र पंडा की पत्नी 37 वर्षीय तपस्विनी पंडा नौ अप्रैल की सुबह करीब साढ़े नौ बजे अपना इलाज कराने के लिए आटो से राउरकेला सरकारी अस्पताल के लिए निकली थी एवं नहीं लौटी। देर तक नहीं आने पर उसकी तलाश की गई पर कहीं पता नहीं चलने पर 10 अप्रैल की शाम को टांगरपाली थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई गई।

chat bot
आपका साथी