सड़क हादसे में लेफ्रीपाड़ा कालेज के कर्मचारी की मौत

सुंदरगढ़-एमसीएल मार्ग में छटेलपाली के निकट दो बाइक की भिड़ंत होने से लेफ्रीपाड़ा कालेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मी झासकेतन पट्टा व किरानी रीना होता गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 24 Jul 2021 09:56 PM (IST) Updated:Sat, 24 Jul 2021 09:56 PM (IST)
सड़क हादसे में लेफ्रीपाड़ा कालेज के कर्मचारी की मौत
सड़क हादसे में लेफ्रीपाड़ा कालेज के कर्मचारी की मौत

जासं, राउरकेला : सुंदरगढ़-एमसीएल मार्ग में छटेलपाली के निकट दो बाइक की भिड़ंत होने से लेफ्रीपाड़ा कालेज के चतुर्थ श्रेणी कर्मी झासकेतन पट्टा व किरानी रीना होता गंभीर रूप से जख्मी हो गए थे। अस्पताल में झसकेतन की मौत हो गई। पुलिस शव को जब्त करने के साथ ही दुर्घटनाजनित मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रही है। शुक्रवार को झसकेतन व रीना एक बाइक से सुंदरगढ़ की ओर आ रहे थे।। छटेनपाली के पास बांकीबहाल गांव निवासी सुशांत कुटनियां की बाइक से आमने-सामने भिड़ंत हो गई। इस दुर्घटना में झसकेतन को गंभीर चोट लगी। उन्हें अस्पताल भेजा गया जहां डाक्टर ने मृत घोषित कर दिया। लेफ्रीपाड़ा थाना की पुलिस शव का पंचनामा व पोस्टमार्टम कराया तथा इसकी जांच शुरू की है। बीमारी से तंग आकर वृद्ध ने कर ली आत्महत्या : बीमारी ठीक नहीं होने से परेशान होकर बड़गांव थाना क्षेत्र के जांगली गांव में 82 वर्षीय उद्धव शा ने जहर खा लिया। गंभीर हालत में उन्हें सुंदरगढ़ जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था जहां उनकी मौत हो गई। पुलिस शव को जब्त करने के साथ अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है। जांगली गांव निवासी 82 वर्षीय उद्धव शा को लंबे समय से एक्जिमा के साथ अन्य बीमारी थी। इसे लेकर वह परेशान रहते थे। इलाज कराने के बाद भी ठीक नहीं हो रही थी। शुक्रवार को उन्होंने घर में रखी कीटनाशक दवा खा लिया। जब परिवार के लोगों को इसका पता चला तब उन्हें इलाज के लिए बड़गांव अस्पताल ले गए। यहां प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें सुंदरगढ़ जिला अस्पताल भेज दिया गया। यहां उनकी मौत हो गई। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची तथा शव को जब्त करने के साथ अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया है।

chat bot
आपका साथी