कबड्डी के दांव पेच सीख रहे रेलनगरी के युवा

पहले चरण में रविवार से रविवार तक सात दिन प्रशिक्षण शिविर चलाने का निर्णय लिया गया था।

By Edited By: Publish:Sun, 26 May 2019 11:39 PM (IST) Updated:Sun, 26 May 2019 11:39 PM (IST)
कबड्डी के दांव पेच सीख रहे रेलनगरी के युवा
कबड्डी के दांव पेच सीख रहे रेलनगरी के युवा
जागरण संवाददाता, राउरकेला : पानपोष स्पो‌र्ट्स एसोसिएशन व राउरकेला कबड्डी संघ की ओर से रेल नगरी बंडामुंडा के डी-सेक्टर में उदीयमान कबड्डी खिलाड़ियों के लिए प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है। इसे लेकर युवाओं में उत्साह है। एसोसिएशन से जुड़े प्रशिक्षक इसमें खिलाड़ियों को कबड्डी के दांव पेच सिखा रहे हैं। युवाओं की दिलचस्पी को देखते हुए इसकी अवधि बुधवार तक बढ़ा दी गई है। शिविर में अर¨वद पात्र व बजरंग बाग प्रतिभागियों को कबड्डी के दांव पेच सिखा रहे हैं। इसमें सीनियर व जूनियर ग्रुप में अलग अलग आयु वर्ग के प्रतिभागियों के खेल के स्तर में सुधार लाने के लिए विभिन्न तरीके बताए जा रहे हैं। इसमें सीनियर वर्ग में 25 से अधिक प्रतिभागी उत्साह के साथ भाग ले रहे हैं। उन्हें बताया जा रहा है कि तन मन को स्वस्थ एवं मजबूत बनाने के लिए यह खेल कितना महत्वपूर्ण है। प्रशिक्षण के दौरान बड़ी संख्या में अभिभावक भी पहुंच रहे हैं। पहले चरण में रविवार से रविवार तक सात दिन प्रशिक्षण शिविर चलाने का निर्णय लिया गया था। अभिभावकों और प्रतिभागियों की मांग पर इसे बुधवार तक बढ़ाने का निर्णय लिया गया है। इसमें अध्यक्ष विक्रम स्वाईं, बिसरा एचए इंग्लिश स्कूल की शिक्षिका एम. माधुरवानी आदि लोग सहयोग कर रहे हैं।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी