डेंगू से बचाव के लिए चलाया सफाई अभियान

शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर डी-सेक्टर स्थित फ्रीडम फाइटर क्लब के सदस्यों द्वारा बंडामुंडा पोस्ट ऑफिस के समक्ष सफाई अभियान चलाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:47 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:47 AM (IST)
डेंगू से बचाव के लिए चलाया सफाई अभियान
डेंगू से बचाव के लिए चलाया सफाई अभियान

संसू, बंडामुंडा : शहर में बढ़ते डेंगू के प्रकोप को लेकर डी-सेक्टर स्थित फ्रीडम फाइटर क्लब के सदस्यों द्वारा बंडामुंडा पोस्ट ऑफिस के समक्ष सफाई अभियान चलाया गया। डेंगू के प्रति लोग सजग रहें, इसके लिए क्लब के सदस्यों के द्वारा लोगो के बीच जागरूकता अभियान भी चलाया गया है। बताया गया कि डेंगू के प्रकोप को रोकने के लिए हमें अपने घर के आसपास व नालियों में जल जमाव नही होने देना है। तथा कोरोना वायरस महामारी के बीच और एहतियात बरतना पड़ेगा। इस अभियान में क्लब के लखन लोहार, राजेश डालिया, ओम प्रकाश दास ने अहम भूमिका निभाई। घर में घुसकर चोरी के आरोप में युवक गिरफ्तार : राउरकेला के प्लांट साइट थाना अंतर्गत गोपबंधुपल्ली बस्ती में विपिन कुमार गुप्ता के घर में घुस कर सामान चोरी करने के आरोप में बस्ती के शेख राजा को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेजा गया है। विपिन प्रसाद गुप्ता की चाऊमीन की दुकान है। 12 सितंबर की रात को उसके घर में घुसकर गैस टंकी, चूल्हा, कढ़ाई, तावा समेत अन्य सामन चुरा लिया गया था। इस संबंध में थाने में शिकायत के बाद पुलिस छानबीन कर रही थी। इस मामले में गोपबंधुपल्ली के शेख राजा को गिरफ्तार किया गया। उसके पास से चोरी का सामान जब्त किया गया है। राजगांगपुर में अनिश्चितकाल के लिए जमीन की रजिस्ट्री बंद : विगत 5 सितंबर को वकील संघ द्वारा तहसीलदार सरत कुमार बाग के समय से कार्यालय नहीं पहुंचने पर दस दिनों तक राजगांगपुर तहसील कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री को बंद कर दिया था। इस संदर्भ में सुंदरगढ़ जिलापाल से वकीलों ने लिखित शिकायत की थी। वकीलों का आरोप था कि तहसीलदार सरत कुमार बाग पदभार संभालने के बाद से दोपहर एक बजे से पहले कार्यालय नहीं पहुंचते हैं। यह एक दिन का मामला नहीं है रोजाना का है। विलंब से कार्यालय पहुंचने से दूर-दराज के गांवों से सुबह जमीन पंजीकरण एवं तहसील का अन्य कार्य करने आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। भीड़ लगने से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। अन्य कर्मचारी भी तहसील ठीक समय से नहीं आ रहे हैं। वकील संघ के अध्यक्ष मो. मोहसिन एवं अन्य सदस्यों का कहना है कि जब तक तहसीलदार समय से कार्यालय नहीं पहुंचते हैं तबतक अनिश्चितकाल के लिए जमीन की रजिस्ट्री बंद रहेगी। जिलापाल इसका समाधान नहीं करते तब तक रजिस्ट्री बंद रहने का निर्णय वकील संघ ने लिया है।

chat bot
आपका साथी