युवाओं ने सफाई अभियान चला चकाचक किया काली मंदिर

शहर के डीजल कॉलोनी स्थित राजनंदिनी काली मंदिर में शनिवार की सुबह युवाओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान मंदिर के सदस्यों ने स्थानीय बीजद कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काली मंदिर एवं परिसर में फैले कचरे की साफ-सफाई की।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 24 Oct 2021 07:26 AM (IST) Updated:Sun, 24 Oct 2021 07:26 AM (IST)
युवाओं ने सफाई अभियान चला चकाचक किया काली मंदिर
युवाओं ने सफाई अभियान चला चकाचक किया काली मंदिर

संसू, बंडामुंडा : शहर के डीजल कॉलोनी स्थित राजनंदिनी काली मंदिर में शनिवार की सुबह युवाओं ने स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान मंदिर के सदस्यों ने स्थानीय बीजद कार्यकर्ताओं के साथ मिलकर काली मंदिर एवं परिसर में फैले कचरे की साफ-सफाई की। मंदिर कमेटी के नेतृत्व में चलाए गए इस अभियान में आसपास के लोग भी सहभागी बने। मंदिर कमेटी के सदस्यों ने लोगों से कहा कि सफाई करना सभी का दायित्व है और सफाई रहने से बीमारियां होने का खतरा कम हो जाता है। उन्होंने मंदिर के आसपास में रहने वाले लोगों से अनुरोध किया है कि वे बाजार की पैक्ड वस्तुओं के प्रयोग के बाद उसका रैपर कूड़ेदान में ही फेंके। सड़क के किनारे व मंदिर के आसपास रखी खाली बोतलों को तोड़ें नहीं, क्योंकि बोतलों के तोड़ने से कई तरह का नुकसान होता है और सफाई कर्मियों को उनको एकत्रित करने में काफी मुश्किल आती है। इस अवसर पर राजनंदिनी काली मंदिर के सचिव किशोर बिश्वास, उपसचिव संतोष नायक, भाऊ दत्ता, एस दास, नपा घोष, जी चन्द्र शेखर, चंदन तराई, राजेश कुमार, बेला दत्ता, मानसी सरकार आदि की अहम भूमिका रही। अंकित की अगुवाई में काली पूजा समिति का गठन : बंडामुंडा के डी-केबिन स्थित सार्वजनिन मां काली पूजा समिति की शुक्रवार की शाम को बैठक हुई। इसमें पुरानी कमेटी को भंग कर नई कमेटी का गठन किया गया। जिसमें सर्वसम्मति से अंकित गोएल को अध्यक्ष व रंजीत कुजूर को सचिव चुना गया। साथ ही भोलानाथ सामल को उपाध्यक्ष, मनोज कुमार प्रधान उपसचिव, सुभाष अग्रवाल कोषाध्यक्ष, दीनबंधु महाराणा, गोविदा साहू को सांस्कृतिक सचिव, अनमोल गुप्ता को कार्यकारी सचिव, सूरज माझी व लखन लोहार को संग्रह प्रभारी एवं 14 लोगों को कार्यकारिणी सदस्य के रूप में कमेटी में शामिल किया गया है। कमेटी के नए पदाधिकारी व सदस्यों की देखरेख में आगामी काली पूजा संपन्न होगी। पिछले साल की तरह इस साल भी कमेटी की तरफ से कोविड नियम के अनुसार पूजा संपन्न किए जाने का निर्णय लिया गया है।

chat bot
आपका साथी