कोविड नियम के तहत बच्चों को स्कूल में कराया गया प्रवेश

कोरोना महामारी में राज्य के कुछ जिलों को छोड़ने के बाद इस वायरस से काफी राहत मिली है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 26 Oct 2021 07:26 AM (IST) Updated:Tue, 26 Oct 2021 07:26 AM (IST)
कोविड नियम के तहत बच्चों को स्कूल में कराया गया प्रवेश
कोविड नियम के तहत बच्चों को स्कूल में कराया गया प्रवेश

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना महामारी में राज्य के कुछ जिलों को छोड़ने के बाद इस वायरस से काफी राहत मिली है। इसे ध्यान में रखते हुए राज्य शिक्षा विभाग और मंत्री के निर्देश के सोमवार से सभी सरकारी और निजी स्कूलों में आठवीं कक्षा की पढ़ाई शुरू की गई है। इसके तहत डेली मार्केट स्थित टाउन नोड़ल हाईस्कूल में सरकार की कोविड़ गाइडलाइन का कड़ाई से पालन करते हुए विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश कराया गया। विद्यार्थियों को स्कूल में प्रवेश कराने से पूर्व शिक्षकों ने मास्क के साथ-सात शरीर के तापमान की जांच व हाथों को सैनिटाइज कराया गया। साथ ही सभी को छुट्टी होने के बाद स्कूल से सीधे घर जाने की सलाह दी गई। लंबे अर्से बाद स्कूल आने पर बच्चों के चेहरे पर खुशी देखी गई। लगभग डेढ़ साल के बाद स्कूल आना उनकों एक सपने जैसा लग रहा था। विद्यार्थियों ने कहा कि उनकों भरोसा ही नही था कि इस साल स्कूल खुलेगा। बताया कि आनलाइन से अधिक आफलाइन पढ़ाई में समझ आता है। इसी तरह उदितनगर सरकारी हाईस्कूल, लाल बिल्डिंग गली स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर समेत शहर भर के सरकारी और निजी स्कूल में कोविड़ गाइडलाइन के तहत सोमवार से पढ़ाई शुरू की गई है। केंदुघाटी स्कूल में बच्चों का स्वागत : कोरोना संक्रमण के चलते बंद स्कूल 18 महीने बाद खुले हैं। सोमवार को केंदुघाटी सरकारी उच्च प्राथमिक स्कूल में आठवीं कक्षा के विद्यार्थियों के पहुंचने पर शिक्षक व प्रबंधन कमेटी की ओर से उनका पुष्पगुच्छ देकर व चंदन तिलक कर स्वागत किया गया। कोरोना गाइडलाइन का पालन करते हुए स्कूलों को खोले जाने से पहले पूरी तरह से सैनिटाइज किया गया। बच्चों को मानसिक रूप से तैयार करने के लिए उनके बीच तर्क, संगीत व चित्रांकन प्रतियोगिता आयोजित की गई। स्कूल प्रबंधन कमेटी के अध्यक्ष लखना ओराम, प्रधानाध्यापिका रोशनी केरकेटा, विज्ञान शिक्षक शांतनु कुसुम, कला शिक्षिका डोलीरानी पात्र, सुगाड़ संबल बागे, खगपति प्रधान इस मौके पर मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी