दूसरे दिन रौ में दिखी जिला पुलिस, शटडाउन रहा राउरकेला

शटडाउन के दूसरे दिन रविवार को भी शहर में दुकान-बाजार बंद रहे। इस दौरान लोग अपने-अपने घरों में ही रहे।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 13 Jul 2020 12:07 AM (IST) Updated:Mon, 13 Jul 2020 06:17 AM (IST)
दूसरे दिन रौ में दिखी जिला पुलिस, शटडाउन रहा राउरकेला
दूसरे दिन रौ में दिखी जिला पुलिस, शटडाउन रहा राउरकेला

जागरण संवाददाता, राउरेकला :

शटडाउन के दूसरे दिन रविवार को भी शहर में दुकान-बाजार बंद रहे। इस दौरान लोग अपने-अपने घरों में ही रहे। रविवार को राउरकेला महानगर निमग (आरएमसी) ने अपने प्रचार वाहन के माध्यम से विभिन्न इलाकों में घूम-घूमकर लोगों से बेमतलब घर से नही निकलने की अपील की। कोरोना शटडाउन के दौरान सुबह 6 से दोपहर 2 बजे तक जरूरी सामान की दुकानें खुली रहने की जानकारी दी। शहर में अधिकतर चौक चौराहे पुलिस के कब्जे में रहे। स्पेशल फोर्स को भी विभिन्न जगहों पर तैनात किया गया था। शनिवार की रात क‌र्फ्यू के दौरान पुलिस ने बेमतलब घूमने वालों पर सख्ती बरती। इस दौरान राउरकेला, सेक्टर अंचल, कलुंगा इंडस्ट्रियल एरिया, बीरमित्रपुर, सुंदरगढ़ के बाजार और दुकानें बंद रही। लोगों भी काफी कम ही घरों से निकले। बस और आटो सेवा ठप रही। शहर से विभिन्न जगहों को जाने वाले लोकल, एक्सप्रेस और रात्रिकालीन बसें पूरी तरह बंद रही। नया बस स्टैंड में खड़ी बसों में चालक और खलासी को आराम करते पाया गया।

सवारी ऑटो सेवा पूरी तरह से दूसरे दिन भी ठप रही। बिसरा चौक, पुराना बस स्टैंड, मंगल भवन, उदितगनर, एसटीआई, सिविल टाउन सिप, पानपोष, वेदव्यास अंचल समेत विभिन्न अंचलों में ऑटो सड़क पर नहीं नजर आए।

थोक मंडी, राशन और दूध की दुकाने खुलीं : नियम के अनुसार सुबह 6 बजे से दोपहर 2 बजे तक थोक मंडी डेली मार्केट समेत शहर के सभी अंचल में राशन की दुकानें खुलीं तथा दो बजे बंद हो गई।

उल्लंघनकारियों के खिलाफ कार्रवाई :

शटडाउन का उल्लंघन करने वालों के खिलाफ राउरकेला पुलिस ने बिसरा चौक, पुराना टैक्सी स्टैंड, उदितनगर आंबेडकर चौक, सेक्टर-21 ट्रैफिक पोस्ट, आम बगान चौक, छेंड चौक आदि जगहों पर अभियान चलाकर कार्रवाई की। बेवजह घूमने वाले वाहन चालकों, हेलमेट तथा मास्क नहीं लगाने वालों को पकड़कर जुर्माना काटा। दोबारा गलती करने पर कड़ी कार्रवाई की चेतावनी दी।

chat bot
आपका साथी