सीएचएसई 12वीं विज्ञान में छात्रों ने मारी बाजी, छात्राएं पीछे छूटीं

उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) ओडिशा द्वारा संचालित प्लस टू विज्ञान एवं कॉमर्स का परीक्षा परिणाम शनिवार शाम को घोषित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 31 Jul 2021 09:49 PM (IST) Updated:Sat, 31 Jul 2021 09:49 PM (IST)
सीएचएसई 12वीं विज्ञान में छात्रों ने मारी बाजी, छात्राएं पीछे छूटीं
सीएचएसई 12वीं विज्ञान में छात्रों ने मारी बाजी, छात्राएं पीछे छूटीं

जागरण संवाददाता, भुवनेश्वर : उच्च माध्यमिक शिक्षा परिषद (सीएचएसई) ओडिशा द्वारा संचालित प्लस टू विज्ञान एवं कॉमर्स का परीक्षा परिणाम शनिवार शाम को घोषित किया गया। स्कूल और जन शिक्षा मंत्री समीर रंजन दास ने भुवनेश्वर में सीएचएसई अधिकारियों की उपस्थिति में परीक्षा परिणाम की घोषणा की। हालांकि आ‌र्ट्स और वोकेशनल के नतीजे बाद में घोषित किए जाएंगे।

बोर्ड की ओर से घोषित परीक्षा परिणाम में इस वर्ष विज्ञान में 95.15 प्रतिशत और कॉमर्स में 94.96 प्रतिशत छात्र-छात्रा पास हुए हैं। विज्ञान में कुल 94 हजार 532 छात्र-छात्राओं ने परीक्षा दी थी। इसमें से 89 हजार 951 छात्रों ने परीक्षा उत्तीर्ण की है। इसमें 50 हजार 198 छात्र है जबकि 39 हजार 753 छात्राएं हैं। इसमें से 55 हजार 468 परीक्षार्थी प्रथम श्रेणी में, 16 हजार 943 द्वितीय श्रेणी में तथा 14 हजार 631 परीक्षार्थी तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं।

इसी तरह से कॉमर्स में कुल 23 हजार 292 छात्र-छात्रा पास हुए हैं और पास दर 94.96 प्रतिशत हुई है। इसमें से 8 हजार 355 छात्र प्रथम श्रेणी में, 5 हजार 692 द्वितीय श्रेणी में एवं 9 हजार 66 तृतीय श्रेणी में उत्तीर्ण हुए हैं। साइंस और कॉमर्स में एक्स-रेगुलर छात्रों का उत्तीर्ण प्रतिशत क्रमश: 71.27 प्रतिशत और 54.78 प्रतिशत है। परीक्षा परिणाम आधिकारिक वेबसाइटों पर उपलब्ध कर दिया गया। शिक्षा मंत्री ने कहा है कि यदि कोई विद्यार्थी रिजल्ट से असंतुष्ट होंगे तो वे आफलाइन परीक्षा के लिए आवेदन कर सकेंगे। उनके लिए आफलाइन परीक्षा की व्यवस्था की जाएगी। हालांकि शिक्षा मंत्री ने मूल्याकंन में पूरी पारदर्शिता बरते जाने की बात कही है।

chat bot
आपका साथी