के-बलांग में सर्पदंश से बालक की मौत

के-बलांग थाना अंतर्गत महिषीछापल गांव में सर्प दंश से चार वर्षीय बालक की मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 27 Sep 2021 09:49 PM (IST) Updated:Mon, 27 Sep 2021 09:49 PM (IST)
के-बलांग में सर्पदंश से बालक की मौत
के-बलांग में सर्पदंश से बालक की मौत

जासं, राउरकेला : के-बलांग थाना अंतर्गत महिषीछापल गांव में सर्प दंश से चार वर्षीय बालक की मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को जब्त किया गया एवं अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज करने के साथ उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंपा गया।

महिषीछापल गांव निवासी अमृत ओराम का चार वर्षीय पुत्र घर में जमीन पर सो रहा था। रविवार की रात करीब नौ बजे किसी जहरीले सांप ने डस लिया। इसका पता चलने के बाद परिवार के लोग एंबुलेंस के जरिये उसे लहुणीपाड़ा सरकारी अस्पताल ले आए। यहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। परिवार के लोगों ने इसकी जानकारी के-बलांग थाना को दी। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची। थाना अधिकारी विकास रंजन स्वाईं अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच कर रहे हैं। लहंगापाड़ा में सोई महिला को विषधर ने डसा, मौत : लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत लहंगापाड़ा गांव में शनिवार की रात को जहरीले सांप ने महिला को डस लिया था। उसे लहुणीपाड़ा सरकारी अस्पताल में भर्ती किया गया था जहां उसकी मौत हो गई।

लहंगापाड़ा निवासी हाइबर मुंडा की पत्नी 25 वर्षीय राधिका मुंडा रात को घर में सो रही थी। रात करीब तीन बजे उसे किसी जहरीले सांप ने डस लिया। इसका पता चलने के बाद परिवार के लोग उसे लहुणीपाड़ा अस्पातल ले आए। विलंब होने से उसके शरीर में जहर फैल चुका था एवं इलाज शुरू होने के बावजूद उसकी हालत बिगड़ती गई एवं यहां उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को जब्त किया गया एवं अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की गई है।

chat bot
आपका साथी