मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की दीर्घायु की कामना

ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का 76वां जन्मदिन शनिवार को शहर में धूमधाम से मनाया गया।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 10:08 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 10:08 PM (IST)
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की दीर्घायु की कामना
मुख्यमंत्री नवीन पटनायक की दीर्घायु की कामना

संसू, बंडामुंडा : ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक का 76वां जन्मदिन शनिवार को शहर में धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर डीजल कॉलोनी स्थित जगन्नाथ मंदिर में स्थानीय बीजू जनता दल कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री के 75 साल पूरे होने पर 75 द्वीप जलाकर महाप्रभु जगन्नाथ से उनके स्वस्थ जीवन के साथ दीर्घायु के लिए प्रार्थना की। साथ ही मिठाई बांटकर खुशी का इजहार किया। इस अवसर पर बीजद कार्यकर्ताओं ने मुख्यमंत्री नवीन पटनायक के नेतृत्व में चल रही राज्य सरकार की योजनाओं पर भी प्रकाश डाला। इस कार्यक्रम में पीतांबर राउत, सैमुअल एंथोनी, जी चंद्रशेखर, भाव दत्ता, शेरू शर्मा, संतोष नायक, अशोक नाग, चंदन तराई, बेला दत्ता, मानसी सरकार, पद्मा राव, विक्की महाकुड़, नीलिमा, तृप्तिमई स्वाइ आदि मौजूद थे। बाडमारेन में हाकी टूर्नामेंट 20 से तैयारी पूरी : दुर्गा पूजा के अवसर पर हर साल की तरह इस साल भी लाठीकाटा प्रखंड के बिरडा पंचायत स्थित बाडमारेन खेल मैदान में 20 अक्टूबर से 19 वां हाकी टूर्नामेंट शुरू होने वाला है। चार दिवसीय इस टूर्नामेंट की तैयारियां लगभग पूरी हो चुकी है। रविवार को टूर्नामेंट को लेकर आयोजन कमेटी की बैठक हुई। इसमें टूर्नामेंट को सफल बनाने का खाका खींचा गया। कमेटी के अध्यक्ष सुनील माझी ने बताया कि टूर्नामेंट के लिए सुंदरगढ़ जिला की सभी टीमों को न्योता भेजा जा चुकी है। सचिव देनानाथ महाली ने कहा कि टूर्नामेंट में लीग-कम-नाकआउटके आधार पर मैच खेले जाएंगे। साथ ही टूर्नामेंट में शामिल होने वाली टीमों को हर तरह की सुविधा मुहैया कराई जाएगी। टूर्नामेंट में जीत हासिल करने वाली चार टीमों को पुरस्कार स्वरूप खस्सी प्रदान किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी