छिनतईबाज गिरफ्तार, छीना गया सामान बरामद

सेक्टर-7 थाना की पुलिस ने एक छिनतई बाज को बुलेट बाइक के साथ गिरफ्तार किया जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Mar 2021 07:45 AM (IST) Updated:Mon, 01 Mar 2021 07:45 AM (IST)
छिनतईबाज गिरफ्तार, छीना गया सामान बरामद
छिनतईबाज गिरफ्तार, छीना गया सामान बरामद

जासं, राउरकेला : सेक्टर-7 थाना की पुलिस ने एक छिनतई बाज को बुलेट बाइक के साथ गिरफ्तार किया, जिसे न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है। आरेापित सत्यजीत स्वांई उर्फ लीपू शक्ति नगर के ए-2 क्वार्टर का निवासी बताया गया है। पुलिस ने उसके पास से छीने गए एक सैमसंग गैलेक्सी-5 मोबाइल, एक विवो मोबाइल, एक रेडमी नोट प्रो मोबाइल, एक ओपो मोबाइल, एक पोको मोबाइल, एक एमआइ मोबाइल, सागरिका महंती का बीओआइ का एटीएम कार्ड, एक टाइटन हाथ घड़ी, अंजली महंता का आधार कार्ड व एसबीआइ का एटीएम कार्ड, नकद 2500 रुपये, एक ग्रे तथा एक लाइट ग्रे का वेनेटी बैग सहित बुलेट बाइक जब्त की है। विगत 26 फरवरी को सेक्टर-4 के क्वार्टर संख्या बी-224 निवासी अंजली महंता ने सेक्टर सात थाने में शिकायत की थी कि उस रोज अपराह्न तीन बजे के करीब सेक्टर-9 जाने के क्रम में 7-17 चौक पर बुलेट सवार एक युवक ने उसका मनी बैग छीन लिया था। बैग में मोबाइल, आधार कार्ड व एटीएम कार्ड था। उसी दिन बिसरा मुंडा हाउसिग कॉलोनी छेंड के एचआइजी (डी) ए-23 निवासी सागरिका महंती ने शिकायत दर्ज कराई थी कि टेलीफोन भवन के पास एक बुलेट सवार ने उसका पर्स छीनकर फरार हो गया। बैग में दो मोबाइल, हाथ घड़ी, नगद 3000 रुपये, एटीएम कार्ड व चांदी की चेन थी। दो शिकायत दर्ज होने के बाद पुलिस ने जांच शुरू करते हुए आरोपित सत्यजीत स्वांई को शनिवार की शाम साढ़े बजे गिरफ्तार किया। वह फिर से किसी ओर को छिनतई का शिकार बनाने के लिए घूम रहा था।

chat bot
आपका साथी