छेंड़ अंचल से लापता महिला और नाबालिग बरामद

छेंड़ थाना थाना अंचल से लापता महिला समेत एक नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर उनके स्वजनों को सौंप दिया है।

By JagranEdited By: Publish:Sat, 04 Dec 2021 07:04 AM (IST) Updated:Sat, 04 Dec 2021 07:04 AM (IST)
छेंड़ अंचल से लापता महिला और नाबालिग बरामद
छेंड़ अंचल से लापता महिला और नाबालिग बरामद

जागरण संवाददाता, राउरकेला : छेंड़ थाना थाना अंचल से लापता महिला समेत एक नाबालिग को पुलिस ने बरामद कर उनके स्वजनों को सौंप दिया है। छेंड़ के थानेदार विजय सिंह ने बताया कि 21 नवंबर को अंचल के रहने वाली 34 साल की युवती लापता हो गई थी। इस संबंध में युवती के परिवार वालों ने थाना में शिकायत दर्ज कराई थी। इस संबंध में मामला दर्ज कर एसआइ विद्यारानी सेठी ने युवती के मोबाइल की ट्रेकिग की तो उसके बालेश्वर में होने का पता चला। इसके बाद वहां जाकर स्थानीय पुलिस की मदद से युवती को बरामद किया गया और राउरकेला लाकर उसे परिजनों को सौंपा गया।

इसी तरह थाना क्षेत्र निवासी 14 साल का नाबालिग अपने पिता को बगैर बताए मां और बहन को विगत 22 नवंबर को कहीं ले गया था और तब से लापता था। इस संबंध में नाबालिग के पिता ने थाना में अपहरण की आशंका जताते हुए शिकायत दर्ज कराई थी। इसके आधार पर जांच अधिकारी विकास कल्ले ने लापता नाबालिग की तलाश शुरू की और उसे भुवनेश्वर अंचल से वहां की पुलिस की मदद से बरामद किया तथा राउरकेला लाकर परिवार वालों को सौंप दिया गया। एसपी की स्पेशल टीम ने गुटखा विक्रेताओं को दी चेतावनी : राउरकेला एसपी मुकेश कुमार भामों की स्पेशल टीम ने शुक्रवार को गांधी रोड स्थित नया बस स्टैंड परिसर के अंदर और बाहर पान, गुटखा, बीड़ी, सिगरेट आदि बेचने वालों को जमकर फटकार लगाते हुए यहां नशा सामग्री नहीं बेचने की हिदायत दी। साथ ही ठेला आदि लगाने वालों को भी बस स्टैंड के आसपास कारोबार नहीं करने का निर्देश दिया। इसके बाद टीम स्टेशन चौक पहुंची और यहां पान, गुटखा, सिगरेट आदि बेचने वाले दुकानदारों को नशा सामग्री दुकान के भीतर रख कर बेचने की बात कही। साथ ही चेताया कि अगर 18 साल से कम उम्र वालों को पान, गुटखा, सिगरेट आदि नशा सामग्री बेचते पाए गए तो कार्रवाई होगी। साथ ही दुकान के सामने भीड़ नहीं लगाने का निर्देश दिया।

chat bot
आपका साथी