प्रियंका राउत व हर्षित साहू बने चेस चैंपियन

राउरकेला स्टील प्लांट खेल विभाग की ओर से बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में आयोजित ओडिशा स्टेट अंडर-15 ओपन एंड ग‌र्ल्स शतरंज चैंपियनशिप संपन्न हो गई।

By Edited By: Publish:Wed, 19 Jun 2019 10:46 PM (IST) Updated:Wed, 19 Jun 2019 10:47 PM (IST)
प्रियंका राउत व हर्षित साहू बने चेस चैंपियन
प्रियंका राउत व हर्षित साहू बने चेस चैंपियन
जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला स्टील प्लांट, खेल विभाग की ओर से बीजू पटनायक हॉकी स्टेडियम में आयोजित ओडिशा स्टेट अंडर-15 ओपन एंड ग‌र्ल्स शतरंज चैंपियनशिप-2019 संपन्न हो गई है। इसमें राज्य भर से कुल 78 खिलाड़ियों ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन किया। इसमें बालक वर्ग में कटक के हर्षित रंजन साहू तथा बालिका वर्ग में राउरकेला की प्रियंका राउतराय ने चैंपियन का खिताब हासिल किया। समापन समारोह में आरएसपी के महाप्रबंधक (वित्त एवं लेखा) पी निगम ने बतौर मुख्य विजेता प्रतिभागियों को पुरस्कार प्रदान किया। इस टर्नामेंट में ओपन और ग‌र्ल्स ग्रुप दोनों के लिए अंडर-7, अंडर- 9, अंडर-11 और अंडर-13 वर्ग में मुकाबला हुआ। आरएसपी की ओर से चैंपियनशिप के दौरान प्रतिभागियों को मुफ्त रहने और भोजन सहित सभी आवश्यक सुविधा मुहैया थी। इस चैंपियनशिप का उद्घाटन 15 जून को कार्यपालक निदेशक, सामग्री प्रबंधन डीके महापात्र ने किया था। ऑल ओडिशा शतरंज एसोसिएशन के तत्वावधान में आयोजित यह चैंपियनशिप फिड के नियम शतरंज और स्विस प्रणाली के तहत खेली गई। ओपन एंड ग‌र्ल्स श्रेणियों के शीर्ष दो खिलाड़ी आगामी जुलाई में तमिलनाडु के नामक्कल में होने वाली राष्ट्रीय अंडर-15 चैंपियनशिप में ओडिशा का प्रतिनिधित्व करेंगे। समापन समारोह में उप महा प्रबंधक (कार्मिक) बीके राउत सहित अंतरराष्ट्रीय अर्बिटर निहार सासमल उपस्थित थे।

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी