आरजीएच में होगी सेंट्रल पैथोलॉजी लैब की स्थापना

राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में सेंट्रल पैथोलॉजी लैब की स्थापना को जिला प्रशासन की मंजूरी मिल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 13 Jun 2021 09:28 AM (IST) Updated:Sun, 13 Jun 2021 09:28 AM (IST)
आरजीएच में होगी सेंट्रल पैथोलॉजी लैब की स्थापना
आरजीएच में होगी सेंट्रल पैथोलॉजी लैब की स्थापना

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला सरकारी अस्पताल (आरजीएच) में सेंट्रल पैथोलॉजी लैब की स्थापना को जिला प्रशासन की मंजूरी मिल गई है। राष्ट्रीय उपक्रम एनएसपीसील की ओर से सामाजिक निगमित दायित्व (सीएसआर) के तहत काम कराने का प्रस्ताव दिया गया था। इसके तहत पहले चरण में इस योजना पर 1.90 करोड़ रुपये खर्च का आकलन किया गया है। इसका काम पूरा होने से यहां विभिन्न जांच की सुविधा मिलेगी तथा रोगियों का बेहतर इलाज संभव होगा।

आरजीएच पर राउरकेला आसपास ही नहीं बल्कि सुंदरगढ़ जिले के साथ झारखंड व छत्तीसगढ़ के पड़ोसी जिले के लोग भी आश्रित हैं। मुफ्त में अच्छा इलाज होने के कारण गंभीर मरीज भी यहां आते हैं। अस्पताल में चिकित्सकों व चिकित्सा कर्मियों की नियुक्ति के साथ ही नए विभाग बनाए गए हैं। यहां के पैथोलॉजी लैब में विभिन्न प्रकार की जांच हो रही है। इसके बाद भी कई तरह की जांच के लिए मरीजों को निजी लैब जाना पड़ रहा है। कई जांच के लिए नमूने आइजीएच, भुवनेश्वर व कटक के लैब में भेजना पड़ रहा है इसमें समय अधिक लगने के साथ ही पैसे भी अधिक खर्च हो रहे हैं। इस समस्या के समाधान के लिए यहां सेंट्रल पैथोलॉजी लैब के निर्माण का प्रयास किया जा रहा है। इस बीच राष्ट्रीय उपक्रम एनएसपीसीएल की ओर से सीएसआर के तहत आरजीएच में लैब स्थापना की योजना का प्रस्ताव दिया गया था एवं इसका काम शुरू कराने के लिए जिला प्रशासन से अनुमति मांगी गई थी। जिला प्रशासन की ओर से इसे स्वीकृति दी गई है एवं इसके लिए एनएसपीसीएल को पत्र भी लिखा गया है। प्राथमिक व्यय आकलन 1.90 करोड़ का दिया गया है। इसके लिए आवश्यक संसाधन आरजीएच मुहैया कराएगा। लैब के मशीन संचालन समेत चिकित्सक व तकनीशियन की नियुक्ति का भी प्रस्ताव है। सेंट्रल लैब में बायो केमिस्ट्री, इम्यूनोलॉजी, हेमोटोलॉजी, माइक्रो बायोलॉजी एवं साइटोलॉजी जैसे उच्च स्तर की जांच हो सकेगी।

chat bot
आपका साथी