बसों की जगह खड़े हो रहे निजी वाहन, यात्री परेशान

स्मार्ट सिटी राउरकेला में स्मार्ट बस स्टॉप के लिए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर करोड़ रुपये खर्च कर एक दर्जन से अधिक आधुनिक बस स्टॉप बनाए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 03 Dec 2021 07:20 AM (IST) Updated:Fri, 03 Dec 2021 07:20 AM (IST)
बसों की जगह खड़े हो रहे निजी वाहन, यात्री परेशान
बसों की जगह खड़े हो रहे निजी वाहन, यात्री परेशान

जागरण संवाददाता, राउरकेला : स्मार्ट सिटी, राउरकेला में स्मार्ट बस स्टॉप के लिए शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर करोड़ रुपये खर्च कर एक दर्जन से अधिक आधुनिक बस स्टॉप बनाए गए हैं। लेकिन इन बस स्टॉप में न बसें रुकती है और ना ही लोग बस का इंतजार करते है। इसका मुख्य कारण इन बस स्टैंड के सामने लोग अपनी कार खड़ी कर पार्किंग स्थल बना दिया है। उदितनगर आंबेडकर चौक, एसटीआइ पानी टंकी के पास आदि जगहों पर बनाए गए स्मार्ट बस स्टैंड निजी वाहनों का पार्किंग स्थल बन गए हैं। इस कारण बस स्टॉप में जगह नहीं मिलने से उदितनगर से होकर गुजरने वाले अंचलों को जाने वाली बसें यहां नहीं रुकतीं। जिससे यात्रियों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। इस दिशा में स्मार्ट सिटी के अधिकारियों को ध्यान देने के साथ ट्रैफिक पुलिस को बस स्टॉप के सामने निजी वाहन खड़ा करने वालों से जुर्माना वसूलने समेत उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग हो रही है। छेंड़ में कार और ट्रक की भिड़ंत, दोनों वाहन क्षतिग्रस्त : छेंड़ कालोनी मुख्य मार्ग के एमआइआइसीआर ब्लॉक में गुरुवार की सुबह कार और मिनी ट्रक आमने-सामने टकरा जाने से दोनों वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। हालांकि इस हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ है। कार छेंड़ कालोनी के एमआइआइसीआर ब्लॉक से होकर जा रही थी। इस दौरान पानपोष बस्ती की ओर से आ रहे पत्थर लदे ट्रक से आमने-सामने टक्कर हो गई। स्थानीय लोगों की सहायता से कार में सवार लोगों को बाहर निकाला गया। सभी लोग सुरक्षित थे। सूचना पाकर पीसीआर पुलिस घटना स्थल पहुंच कर दोनों वाहनों को जब्त कर दुर्घटनाजनित मामला दर्ज कर घटना की जांच शुरू की है।

chat bot
आपका साथी