ट्रक की टक्कर से कार व बाइक क्षतिग्रस्त, पांच जख्मी

राज्य राजपथ-10 पर कांसबहाल पुलिस चौकी के पास अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से कार एवं तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गए।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 08:33 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 08:33 AM (IST)
ट्रक की टक्कर से कार व बाइक क्षतिग्रस्त, पांच जख्मी
ट्रक की टक्कर से कार व बाइक क्षतिग्रस्त, पांच जख्मी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राज्य राजपथ-10 पर कांसबहाल पुलिस चौकी के पास अनियंत्रित ट्रक की टक्कर से कार एवं तीन बाइक क्षतिग्रस्त हो गए। इन वाहनों में सवार पांच लोग जख्मी हुए हैं। इसमें से दो को गंभीर चोट लगी है एवं अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस द्वारा वाहन को जब्त करने के साथ दुर्घटनाजनित मामला दर्ज किया गया है। राउरकेला से राजगांगपुर की ओर जा रहे ट्रक चालक का संतुलन बिगड़ने पर विपरीत दिशा से आ रही कार व तीन बाइक को टक्कर मार दिया। इससे तीनों बाइक व कार क्षतिग्रस्त हो गई। कार में सवार रिजर्व लाइन राउरकेला निवासी 45 वर्षीय फुलमणी केरकेटटा व 23 वर्षीय दिवाकर देहुरी को गंभीर चोट लगी। 51 वर्षीय विजय केरकेटटा, सुहाना मिज, विभा केरकेटटा को हल्की चोट लगी है। सूचना मिलते ही चौकी अधिकारी विजय कुमार सिंह टीम के साथ वहां पहुंचे और घायलों को इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा। दुर्घटना के बाद चालक ट्रक लेकर वहां से भागा तथा नुआगांव टोलगेट को तोड़ कर निकलने की कोशिश कर रहा था। पीछा कर उसे रोक लिया गया तथा चालक को गिरफ्तार कर पुलिस चौकी लाया गया है। पुलिस मामला दर्ज कर इसकी जांच शुरू की है। ब्राह्माणी नदी में डूबने से अधेड़ की मौत : लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत खुटगांव पंचायत के घुइगांव निवासी 55 वर्षीय गुलवदन पात्र की ब्राह्मणी नदी में स्नान के दौरान डूबने से मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को जब्त कर अस्वाभाविक मौत का मामला दर्ज किया गया है। गुलवदन स्नान के लिए नदी में गया था तभी अचानक वह गहरे पानी में चला गया एवं डूबने लगा। घाट पर मौजूद अन्य लोगों ने उसे बचाने की कोशिश की। जबतक उसे बाहर निकाला जाता तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सूचना मिलने पर लहुणीपाड़ा थाना की पुलिस वहां पहुंची तथा शव को अपने कब्जे में लेकर मामले की छानबीन शुरू की है।

chat bot
आपका साथी