बीमा व वेतन के बिना बस नहीं चलाएंगे चालक

लॉकडाउन के दौरान रोजगार से वंचित चालक खलासी व कंडक्टर को वेतन देने बस कर्मियों को 50 लाख का बीमा प्रदान करने आदि सात सूत्री मांगों को लेकर सुंदरगढ़ मोटर कर्मचारी संघ तथा राउरकेला मिनी बस एसोसिएशन की ओर से सोमवार को एडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 01 Jun 2020 07:24 PM (IST) Updated:Tue, 02 Jun 2020 06:24 AM (IST)
बीमा व वेतन के बिना बस नहीं चलाएंगे चालक
बीमा व वेतन के बिना बस नहीं चलाएंगे चालक

जागरण संवाददाता, राउरकेला : लॉकडाउन के दौरान रोजगार से वंचित चालक, खलासी व कंडक्टर को वेतन देने, बस कर्मियों को 50 लाख का बीमा प्रदान करने आदि सात सूत्री मांगों को लेकर सुंदरगढ़ मोटर कर्मचारी संघ तथा राउरकेला मिनी बस एसोसिएशन की ओर से सोमवार को एडीएम कार्यालय के समक्ष प्रदर्शन किया गया। मौके पर मांगें पूरी नहीं होने तक बस नहीं चलाने की चेतावनी दोनों संगठनों की ओर से दी गई है। दोनों संगठनों ने अपने ज्ञापन की प्रति मुख्यमंत्री, आरटीओ, एसपी को भी प्रदान किया गया है। सीटू संबद्ध सुंदरगढ़ मोटर कर्मचारी संघ की ओर से कहा गया कि लॉकडाउन की समस्या से निपटने के लिए राज्य सरकार की ओर से बस मालिकों से वार्ता की गई तथा उनकी मांगों पर विचार किया गया पर इसमें चालक, खलासी व कंडक्टर की कोई मांग नहीं रखी गई। लॉकडाउन की अवधि का वेतन भी उन्हें नहीं मिला। कोरोना संक्रमण काल में लॉकडाउन से बेरोजगार हुए कर्मियों के लिए 50 लाख रुपये का बीमा प्रदान करने, लॉकडाउन के समय का मासिक न्यूनतम 7,500 रुपये प्रदान करने, छह महीने तक मुफ्त में राशन देने, बसों में कोरोना सुरक्षा के लिए सैनिटाइज करने, बस पड़ाव व रेस्ट रूम को सैनिटाइज नियमित करने समेत अन्य मांगों को लेकर मुख्यमंत्री को ज्ञापन सौंपा गया। संघ के नेता विष्णु महंती ने बताया कि बस कर्मियों को कोरोना के संक्रमण का अधिक खतरा है इस लिए उनकी सुरक्षा के लिए जब तक कदम नहीं उठाया जाएगा तबतक वे काम पर नहीं लौटेंगे। प्रदर्शन में विष्णु महंती, विमान माइती, राजकिशोर प्रधान, अरुण महाराणा, जुबैर खान, बजरंगी चौधरी, दिलीप धलसामंत, मीनकेतन राउत समेत अन्य लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी