समूचे विश्व में साफ्टवेयर क्रांति : राय

बीजू पटनायक तकनीकी विश्वविद्यालय बीपीयूटी के 1

By JagranEdited By: Publish:Fri, 22 Nov 2019 11:22 PM (IST) Updated:Sat, 23 Nov 2019 06:16 AM (IST)
समूचे विश्व में साफ्टवेयर क्रांति : राय
समूचे विश्व में साफ्टवेयर क्रांति : राय

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बीजू पटनायक तकनीकी विश्वविद्यालय, (बीपीयूटी) के 18वें स्थापना दिवस समारोह में मुख्य अतिथि सॉफ्टवेयर टेक्नोलॉजी पार्क ऑफ इंडिया (एसटीपीआइ) के निदेशक डा. ओमकार राय ने कहा कि साफ्टवेयर की क्रांति केवल भारत में ही नहीं बल्कि पूरे विश्व में है। इस क्षेत्र में नए नए अवसर एवं चुनौतियां भी आ रही हैं जिसका सामना करने के लिए तैयार रहने की जरूरत है। इसमें आज के इंजीनियरों की अहम भूमिका होनी चाहिए।

कार्यक्रम में हिडालको इंडस्ट्रीज लिमिटेड के संयुक्त अध्यक्ष सुशांत कुमार गुरु सम्मानित अतिथि थे। उन्होंने कहा कि भारत ही नहीं बल्कि पूरे देश के उद्योगों को आर्थिक मंदी का सामना करना पड़ रहा है जिस कारण नियुक्ति कम होने के साथ बेरोजगारी बढ़ रही है। खनिज संपदा का भंडार भी खत्म होने लगा है। जल के साथ सभी प्राकृतिक संसाधनों की सुरक्षा पर उन्होंने बल दिया। इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट संबलपुर शाखा के निदेशक प्रो. महादेव प्रसाद जायसवाल ने भी आर्थिक मंदी से उबरना बड़ी चुनौती बताया तथा इसमें इंजीनियरिग व प्रबंधन संस्थानों के प्रभावित होने की बात कही। बीपीयूटी के कुलपति चित्तरंजन त्रिपाठी ने इस समारोह की अध्यक्षता की। इस मौके पर अनुसंधान के क्षेत्र में उल्लेखनीय योगदान के लिए रिसर्च अवार्ड भी प्रदान किया गया। समारोह में 33 प्रोफेसर भी सम्मानित किए गए। कुलसचिव हिमांशु बेहरा ने संपादकीय विवरण प्रस्तुत किया और कहा कि टेक्नीकल एजुकेशन क्वालिटी इंक्लेवमेंट प्रोग्राम के लिए एमएचआरडी से 20 करोड़ रुपये मिले हैं। बीपीयूटी के विकास के लिए कई कई योजनाएं शुरू की जा रही हैं। इस मौके पर संस्थान के विद्यार्थियों के द्वारा रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किया गया।

chat bot
आपका साथी