राष्ट्रीय जूनियर नेहरू हाकी कप खेलने दिल्ली रवाना हुई टीम

राष्ट्रीय जूनियर नेहरू हाकी कप में खेलने के लिए सुंदरगढ़ जिले के बालक एवं बालिकाओं की टीम दिल्ली रवाना हो गई है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 28 Oct 2021 07:08 AM (IST) Updated:Thu, 28 Oct 2021 07:08 AM (IST)
राष्ट्रीय जूनियर नेहरू हाकी कप खेलने दिल्ली रवाना हुई टीम
राष्ट्रीय जूनियर नेहरू हाकी कप खेलने दिल्ली रवाना हुई टीम

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राष्ट्रीय जूनियर नेहरू हाकी कप में खेलने के लिए सुंदरगढ़ जिले के बालक एवं बालिकाओं की टीम दिल्ली रवाना हो गई है। इससे पहले राउरकेला स्टेट स्पो‌र्ट्स हॉस्टल में राज्य स्तरीय नेहरू कप प्रतियोगिता हुई थी। इसमें राज्य भर से 13 टीमों ने भाग लिया। सुंदरगढ़ टाउन हाईस्कूल की टीम बालिका व बालक वर्ग दोनों में चैंपियन रही। दौरे से पहले सुंदरगढ़ जिलापाल निखिल पवन कल्याण ने राज्य स्तरीय जूनियर हॉकी कप के विजेता सुंदरगढ़ टाउन हाईस्कूल की दोनों बालक बालिका टीमों का फूलों से स्वागत किया। उन्होंने दोनों टीमों को बधाई देते हुए कहा कि जिला प्रशासन उनके खेल को बेहतर बनाने के लिए हर संभव प्रयास कर रहा है। क्योंकि जिले में हॉकी की काफी प्रतिभा है। इस मौके पर कई प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। आरएसपी में सिलेंडर आपूर्ति बाधा बरकरार : राउरकेला स्टील प्लांट में पांचवें दिन, बुधवार को भी गैस सिलेंडर की सप्लाई नहीं हो पाई। हालांकि इस मुद्दे के समाधान के लिए आला अधिकारियों द्वारा बैठक किए जाने की सूचना है। आरएसपी के अधिकारियों ने जहां संवेदकों के साथ इस मुद्दे पर बैठक की। वहीं सुरक्षा अधिकारियों ने भी इस मुद्दे पर बैठक कर समाधान की खोज की। लेकिन दोनों ही बैठकों के बेनतीजा होने की बात कहीं जा रही है। क्योंकि इन दोनों बैठकों से कोई समाधान नहीं निकलने के कारण पांचवें दिन भी भरा हुआ सिलेंडर न तो प्लांट के भीतर जा पाया और न ही प्लांट के भीतर से खाली सिलेंडर बाहर आ पाया था। फलस्वरूप प्लांट के विभिन्न हिस्सों में डिसमेंटलिग, प्रोजेक्ट, मेंटेनेंस आदि काम प्रभावित हो रहे है।

chat bot
आपका साथी