गोटीदरह में बोलेरो पेड़ से टकराई, चालक की मौत

कलुंगा- गुरुंडिया मार्ग में बोलेरो जीप के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया एवं उसकी मौत हो गई।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 18 Oct 2021 09:54 PM (IST) Updated:Mon, 18 Oct 2021 09:54 PM (IST)
गोटीदरह में बोलेरो पेड़ से टकराई, चालक की मौत
गोटीदरह में बोलेरो पेड़ से टकराई, चालक की मौत

जासं, राउरकेला : कलुंगा- गुरुंडिया मार्ग में बोलेरो जीप के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने से चालक गंभीर रूप से घायल हो गया एवं उसकी मौत हो गई। मृतक की पहचान लहुणीपाड़ा थाना क्षेत्र के बरसुआं निवासी 33 वर्षीय सुमित कुमार महापात्र के रूप में हुई है। सुमित बोलेरो लेकर सुंदरगढ़ गया था। रविवार की रात को लौटने के दौरान करीब एक बजे गोटीदरह के पास गाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क के किनारे पेड़ से जा टकराई। जोरदार आवाज होने पर गांव के लोग वहां पहुंचे और इस घटना की पुलिस को सूचना दी। कलुंगा चौकी की पुलिस वहां पहुंचकर घायल चालक को इलाज के लिए अस्पताल लाया गया जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया। शव को जब्त कर पुलिस द्वारा उसका पंचनामा व पोस्टमार्टम कराया गया एवं परिवार वालों के हवाले किया गया। दुर्घटनाग्रस्त वाहन को जब्त कर घटना की जांच की जा रही है। अज्ञात महिला ने अस्पताल में तोडा दम : बंडामुंडा के सी-सेक्टर स्थित रेलवे स्टेशन रोड के पीडब्ल्यूआइ कार्यालय के निकट दो दिन से अज्ञात महिला जमीन पर पड़ी हुई थी। स्थानीय लोगों ने उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में भर्ती करवाया था, जहां इलाज के दौरान सोमवार की सुबह महिला की मौत हो गई। इसकी सूचना मिलने पर बंडामुंडा थाना की पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम कर मोर्ग हाउस में रख कर मृतक की शिनाख्त का प्रयास किया जा रहा है। पानी मोटर चोरी के मामले में आरोपित गिरफ्तार : ब्राह्मणीतरंग थाना अंतर्गत गइलो गांव से पानी परियोजना में लगी मोटर चोरी करने के आरोप में एक युवक को गिरफ्तार किया गया एवं उसके पास से चोरी की मोटर भी बरामद की गई है। गाइलो गांव में पानी परियोजना में लगी बिजली की मोटर चोरी होने के बाद थाने में इसकी शिकायत दर्ज कराई गई थी। इसकी छानबीन कर रही पुलिस ने राजगांगपुर के सुलेमान भेंगरा को पकड़ा। उसके पास से चोरी की मोटर भी बरामद हुई है। इस मामले में शामिल अन्य लोगों की भी पहचान की जा रही है।

chat bot
आपका साथी