ब्लड ग्रुप की जानकारी निहायत जरूरी

सुशीलावती महिला कॉलेज में सोमवार को यूथ मूवमेंट फेडरेशन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 11:08 PM (IST) Updated:Mon, 19 Nov 2018 11:08 PM (IST)
ब्लड ग्रुप की जानकारी निहायत जरूरी
ब्लड ग्रुप की जानकारी निहायत जरूरी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुशीलावती महिला कॉलेज में सोमवार को यूथ मूवमेंट फेडरेशन की ओर से ब्लड ग्रुप व हेमोग्लोबीन की जांच के लिए एक शिविर का आयोजन किया गया। इस अवसर पर डॉ. एमके दास ने कहा कि सभी को अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी रखनी चाहिए। इससे जरूरत के समय रक्त लेने व देने में आसानी होती है।

सेक्टर-2 स्थित सुशीलावती महिला कॉलेज रेडक्रास, एनएसएस व रॉबर रेंजर के सहयोग से सोमवार की सुबह से लगाए गए शिविर में राउरकेला इस्पात संयंत्र के डीजीएम कुमार बेहरा एवं सेवानिवृत डीजीएम गोपीनाथ पटनायक उपस्थित थे। ¨प्रसिपल अलका नंद ने इस तरह के शिविर के आयोजन तथा अपने ब्लड ग्रुप की जानकारी के संबंध में आने विचार रखे। उन्होंने जरूरतमंदों को रक्त देने के लिए आगे आने का अनुरोध किया। कार्यक्रम में यूथ मूवमेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के महासचिव विवेकानंद दास ने अतिथियों का स्वागत किया। कॉलेज की एनएसएस अधिकारी पद्मजा पटनायक, बीएल पात्र, रेंजर रॉबर्स की बबीता भितरिया व प्रतिमा पात्र, रेडक्रास की राजलक्ष्मी मिश्र व सरोजिनी पाढ़ी ने इसमें सहयोग किया।

chat bot
आपका साथी