भाजपाइयों ने डा. सिन्हा को किया सम्मानित

कोरोना काल में अपनी जान खतरे में डालकर दिनरात सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धा डॉक्टर एसके सिन्हा को रविवार को बंडामुंडा युवा भाजपा की ओर से सम्मानित किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 20 Sep 2021 08:04 AM (IST) Updated:Mon, 20 Sep 2021 08:04 AM (IST)
भाजपाइयों ने डा. सिन्हा को किया सम्मानित
भाजपाइयों ने डा. सिन्हा को किया सम्मानित

संसू, बांड़ामुंड़ा : कोरोना काल में अपनी जान खतरे में डालकर दिनरात सेवाएं देने वाले कोरोना योद्धा डॉक्टर एसके सिन्हा को रविवार को बंडामुंडा युवा भाजपा की ओर से सम्मानित किया गया। भाजपाइयों ने डा. सिन्हा को उनके क्लिनिक में जाकर बुके व स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। साथ ही डा. सिन्हा की सहयोगी रामेश्वरी एवं एसके तौफीक को भी सम्मानित किया गया। इस मौके पर भाजपा नेताओं ने कहा कि कोरोना काल में डा. सिन्हा ने रेलनगरी व आसपास क्षेत्र के लोगो के लिए समाज सेवा की जो मिसाल कायम की है, वह अद्वितीय है। भाजपा युवा मोर्चा के अध्यक्ष सचिन षाड़ंगी ने कहा कि निष्ठा के साथ समुदाय की सेवा करने वाले चिकित्सक किसी योद्धा से कम नहीं हैं। ऐसे चिकित्सकों को सम्मानित करना गर्व की बात है। उपाध्यक्ष राजा पटनायक ने कोरोना काल में बढि़या सेवाएं देने वाले ऐसे डाक्टरों को जिला प्रशासन की ओर से कोरोना वारियर्स अवार्ड देकर सम्मानित किए जाने की बात कही। डा. सिन्हा ने भविष्य में भी उनके द्वारा क्षेत्र के लोगो को बेहतर चिकित्सा सुविधा प्रदान करने का आश्वासन दिया। कार्यक्रम में आई राजा रमेश, अंकित गोयल, गांधी मुखी, एम जतिन साई, राहुल साह, अभिजीत साहू आदि मौजूद थे। राजगांगपुर में जमीन की रजिस्ट्री अनिश्चितकाल के लिए बंद : विगत 5 सितंबर को वकील संघ द्वारा तहसीलदार सरत कुमार बाग के समय से कार्यालय नहीं पहुंचने पर दस दिनों तक राजगांगपुर तहसील कार्यालय में जमीन रजिस्ट्री को बंद कर दिया था। इस संदर्भ में सुंदरगढ़ जिलापाल से वकीलों ने लिखित शिकायत की थी। वकीलों का आरोप था कि तहसीलदार सरत कुमार बाग पदभार संभालने के बाद से दोपहर एक बजे से पहले कार्यालय नहीं पहुंचते हैं। यह एक दिन का मामला नहीं है रोजाना का है। विलंब से कार्यालय पहुंचने से दूर-दराज के गांवों से सुबह जमीन पंजीकरण एवं तहसील का अन्य कार्य करने आने वाले लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ता है। भीड़ लगने से कोरोना संक्रमण बढ़ने का खतरा बढ़ जाता है। अन्य कर्मचारी भी तहसील ठीक समय से नहीं आ रहे हैं। वकील संघ के अध्यक्ष मो. मोहसिन एवं अन्य सदस्यों का कहना है कि जब तक तहसीलदार समय से कार्यालय नहीं पहुंचते हैं तबतक अनिश्चितकाल के लिए जमीन की रजिस्ट्री बंद रहेगी। जिलापाल इसका समाधान नहीं करते तब तक रजिस्ट्री बंद रहने का निर्णय वकील संघ ने लिया है।

chat bot
आपका साथी