कोरोना मरीजों को सुलभ इलाज के लिए डीएम को ज्ञापन

भाजपा की ओर से केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मिल रही सुविधाओं का लाभ जिले के रोगियों को प्रदान करने की मांग जिलापाल से की गई है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 22 Sep 2020 12:00 AM (IST) Updated:Tue, 22 Sep 2020 12:00 AM (IST)
कोरोना मरीजों को सुलभ इलाज के लिए डीएम को ज्ञापन
कोरोना मरीजों को सुलभ इलाज के लिए डीएम को ज्ञापन

जागरण संवाददाता, राउरकेला: भाजपा की ओर से केंद्र एवं राज्य सरकार की ओर से कोरोना मरीजों के इलाज के लिए मिल रही सुविधाओं का लाभ जिले के रोगियों को प्रदान करने की मांग जिलापाल से की गई है। भाजपा प्रतिनिधियों ने जिलापाल निखिल पवन कल्याण से मुलाकात की और उन्हें कोरोना मरीजों के साथ भेदभाव के संबंध में अवगत कराया। ज्ञापन में बताया गया है कि हाईटेक के साथ-साथ राउरकेला सरकारी अस्पताल में आने वाले मरीजों का रिकॉर्ड नहीं रखा जा रहा है एवं निजी अस्पतालों में भेज दिया जा रहा है। निजी अस्पतालों में इलाज कराने वाले मरीजों को तभी सरकारी सुविधाएं मिल सकती हैं जब वह पंजीकृत हों। राउरकेला महानगर निगम एवं इस्पात अंचल के 30 बेड वाले अस्पतालों के 50 फीसद बेड एवं आईसीयू के 80 ़फीसद बेड मरीजों के लिए आरक्षित करने का भाजपा ने स्वागत किया है। कहा है कि जयप्रकाश अस्पताल शांति मेमोरियल अस्पताल के साथ अन्य कुछ अस्पतालों में यह सुविधा उपलब्ध कराई जा रही है। भाजपा ने किन अस्पतालों में कितने मरीज हैं और कितना खर्च हुआ, इसका विवरण सार्वजनिक करने की मांग की है। पश्चिम ओडिशा एवं बाहर से आने वाले मरीजों को यह सुविधा मिल पाएगी या नहीं एवं इसके लिए उन्हें क्या करना होगा, इस संबंध में निर्देश जारी करने का अनुरोध किया है। राउरकेला महानगर निगम, शिल्पांचल तथा विभिन्न नगरपालिका क्षेत्र में सफाई व्यवस्था को दुरुस्त करने में अनियमितता, निजी अस्पताल में इलाज कराने वाले मरीजों से अधिक राशि वसूले जाने की शिकायत की गई है। सुंदरगढ़ विधायक कुसुम टेटे, तलसरा विधायक भवानी शंकर भोई, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता धीरेन सेनापति, ओबीसी मोर्चा के उपाध्यक्ष राजेंद्र साहू, एससी मोर्चा के महासचिव दुर्गा तांती, जिला स्वच्छ भारत प्रमुख सुरेंद्र स्वर्णकार प्रमुख शामिल थे।

chat bot
आपका साथी