बिसरा तहसीलदार को मिले सब-रजिस्ट्रार की क्षमता

बिसरा ब्लाक क्षेत्र के लोगों को जमीन संबंधित कार्य के लिए 80 किलोमीटर दूर बीरमित्रपुर तहसील कार्यालय जाना पड़ रहा है।

By JagranEdited By: Publish:Thu, 01 Oct 2020 12:19 AM (IST) Updated:Thu, 01 Oct 2020 12:19 AM (IST)
बिसरा तहसीलदार को मिले सब-रजिस्ट्रार की क्षमता
बिसरा तहसीलदार को मिले सब-रजिस्ट्रार की क्षमता

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बिसरा ब्लाक क्षेत्र के लोगों को जमीन संबंधित कार्य के लिए 80 किलोमीटर दूर बीरमित्रपुर तहसील कार्यालय जाना पड़ रहा है। उनकी परेशानी दूर करने के लिए बिसरा तहसीलदार को सब-रजिस्ट्रार की क्षमता प्रदान करने की मांग बार एसोसिएशन की ओर से की गई है। इसके लिए उप जिलापाल दौलत चंद्राकर के मार्फत जिलापाल को ज्ञापन सौंपा गया है। बार एसोसिएशन के अध्यक्ष रमेश बल व महासचिव अक्षय साहू ने बताया कि सरकार की ओर से हर सुविधा घरों तक पहुंचाने का दावा किया जा रहा है पर बिसरा क्षेत्र के आदिवासी किसान आजादी के बाद अबतक सुविधा से वंचित रह रहे हैं। जमीन संबंधित काम के लिए उन्हें 80 किलोमीटर दूर बीरमित्रपुर जाना पड़ रहा है। कोरोना काल में आवागमन की सुविधा नहीं होने के कारण उनकी मुश्किलें और बढ़ गई है। बिसरा में तहसीलदार का कार्यालय होने के बावजूद उन्हें सब-रजिस्ट्रार की क्षमता नहीं दी गई है। बार एसोसिएशन की ओर से उन्हें इसकी क्षमता प्रदान करने तथा यह व्यवस्था होने तक राउरकेला सब-रजिस्ट्रार के कार्यालय में जमीन संबंधित कार्य निष्पादन की व्यवस्था करने की मांग की गई। प्रतिनिधियों में एसोसिएशन के उपाध्यक्ष रंगबहादुर बाग, विजय दास, भीमबहादुर पति, मो. कादिर, गोविद चंद्र तांती आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी