शहर में चोर गिरोह सक्रिय, सितंबर में 28 बाइक चोरी

शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। सितंबर महीने में 28 बाइक चोरी हुई है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 09:17 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 09:17 AM (IST)
शहर में चोर गिरोह सक्रिय, सितंबर में 28 बाइक चोरी
शहर में चोर गिरोह सक्रिय, सितंबर में 28 बाइक चोरी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : शहर में बाइक चोर गिरोह सक्रिय हो गया है। सितंबर महीने में 28 बाइक चोरी हुई है। विभिन्न स्थानों पर छापेमारी कर 13 बाइक जब्त की गई हैं। वहीं, इन मामलों में 17 लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। सबसे अधिक चोरी के मामले रघुनाथपाली क्षेत्र में दर्ज है। यहां से एक बोलेरो एवं आठ बाइक चोरी की गई है। उदितनगर व ब्राह्मणीतरंग थाना क्षेत्र से चार-चार बाइक की चोरी हुई है।

शहर में बाइक चोर गिरोह फिर से सक्रिय हो गया है। घरों के साथ साथ भीड़भाड़ वाले बाजार क्षेत्र में खड़े वाहनों की चोरी की जा रही है। राउरकेला पुलिस जिला क्षेत्र में सितंबर महीने में दर्ज मामलों से इसका पता चल रहा है। सितंबर महीने में कुल 28 बाइक चोरी हुई जबकि अगस्त महीने में चोरी के 14 मामले दर्ज किए गए थे। महीने भर के भीतर चोरी की छानबीन कर रही पुलिस के द्वारा 13 बाइक जब्त की गई तथा 17 लोगों को गिरफ्तार किया गया है। रघुनाथपाली थाना क्षेत्र से एक कार व आठ बाइक की चोरी हुई थी। इसमें से पुलिस द्वारा पांच बाइक को जब्त किया गया एवं चोरी के आरोपित कोर्ट में पेश किया गया। उदितनगर व ब्राह्मणी तरंग थाना क्षेत्र से चार-चार बाइक चोरी हुई हैं। उदितनगर थाना की पुलिस द्वारा चोरी, चार में से तीन बाइक को बरामद किया गया। वहीं, ब्राह्मणी तरंग थाना की पुलिस दो बाइक को बरामद करने में सफल हुई है। सेक्टर-7 थाना क्षेत्र से तीन बाइक चोरी हुई है एवं एक भी बरामद नहीं की जा सकी। सेक्टर-15 थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी हुई है जिसे बरामद कर आरोपित को भी पकड़ा गया। सेक्टर-19 थाना क्षेत्र में एक बाइक चोरी हुई है एवं इसका पता नहीं लग सका है। सेक्टर-3 थाना क्षेत्र से एक बाइक चोरी हुई थी जिसे जब्त कर लिया गया। इसी तरह से छेंड थाना क्षेत्र से दो बाइक चोरी मे मामले दर्ज हुए थे जिसमें से एक को जब्त किया गया है। दिन दहाड़े चोर इन घटनाओं को अंजाम दे रहे हैं।

chat bot
आपका साथी