किन्नर बन बख्शीश मांगते पकड़ाए आधा दर्जन युवक

सावधान हो जाइये। शहर में कुछ युवक अपने को किन्नर बता कर घर-घर जाकर बख्शीश मांगते पकड़े गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Oct 2021 09:54 PM (IST) Updated:Sun, 17 Oct 2021 09:54 PM (IST)
किन्नर बन बख्शीश मांगते पकड़ाए आधा दर्जन युवक
किन्नर बन बख्शीश मांगते पकड़ाए आधा दर्जन युवक

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सावधान हो जाइये। शहर में कुछ युवक अपने को किन्नर बता कर घर-घर जाकर बख्शीश मांगते पकड़े गए हैं। मध्यप्रदेश से लगभग आधा दर्जन युवक आकर टैक्सी स्टैंड के पास एक होटल में किराये पर ठहरने के साथ ही छद्म वेश में घरों में जाकर किन्नर के नाम पर वसूली कर रहे थे। बताया गया है कि इन युवकों को एक व्यक्ति लाकर शहर के जगदा अंचल में रहने वाले एक व्यक्ति के घर में घुस कर जबरन पूजा की बख्शीश मांगने के साथ लूटपाट का प्रयास करते पकड़ा गया। जिन्हें झीरपानी थाना ले जाया गया लेकिन वहां कोई अधिकारी नहीं होने कारण सेक्टर-15 थाना पुलिस के हवाले किया गया है।

सेक्टर-15 थाना अधिकारी ने इन किन्नरों की पहचान करने के लिए सुंदरगढ़ ट्रांसजेंडर एंड किन्नर एसोसिएशन की अध्यक्ष जोया त्रिपाठी को थाना बुलाया। सूचना पाकर थाना पहुंची जोया त्रिपाठी युवकों को देखकर हतप्रभ रह गई। युवक किन्नर नहीं थे। जोया त्रिपाठी ने कहा कि यह शहर के किन्नरों को बदनाम करने की कोई साजिश है। इनके खिलाफ कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए। इसके बाद थाना अधिकारी ने आरोपित युवकों को कड़ी चेतावनी देकर छोड़ा दिया। ट्रेनों के साथ साथ शहर में कहीं भी नकली किन्नर दिखने पर यात्री के साथ- साथ शहरवासी तुरंत आरपीएफ या पुलिस को सूचना देकर इनको गिरफ्तार कराएं। क्योंकि राउरकेला समेत सुंदरगढ़ जिले के किन्नरों को मुख्यधारा से जोड़ने के लिए नवीन पटनायक द्वारा शुरू की गई विभिन्न योजनाओं में किन्नरों को शामिल किया जा रहा है। इन योजनाओं में किन्नरों को रोजगार के अवसर के साथ उनको मासिक भत्ता और आईडी कार्ड भी सरकार की ओर से प्रदान किया गया है।

- जोया त्रिपाठी, अध्यक्ष, सुंदरगढ़ ट्रांसजेंडर एंड किन्नर एसोसिएशन।

chat bot
आपका साथी