सफाई मित्रों को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए बैंक से दिया जाएगा ऋण : परीडा

राउरकेला महानगर क्षेत्र में सीवेज मैनेजमेंट में काम कर रहे सफाई मित्रों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बैंक द्वारा ऋण दिया जाएगा।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 01 Aug 2021 07:03 AM (IST) Updated:Sun, 01 Aug 2021 07:03 AM (IST)
सफाई मित्रों को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए बैंक से दिया जाएगा ऋण : परीडा
सफाई मित्रों को आर्थिक सशक्त बनाने के लिए बैंक से दिया जाएगा ऋण : परीडा

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला महानगर क्षेत्र में सीवेज मैनेजमेंट में काम कर रहे सफाई मित्रों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाने के लिए बैंक द्वारा ऋण दिया जाएगा। राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) द्वारा छेंड स्थित आहूति भवन में लोग मेला का आयोजन किया गया। नगर निगम के आयुक्त दिव्य ज्योति परीडा ने लोन मेले का उद्घाटन करने के बाद लोगों को संबोधित करते हुए यह बात कही। उन्होंने कहा कि सफाई मित्रों के लिए खासकर यह लोन मेला का आयोजन किया गया है। लोन लेने वाले सफाई मित्रों को कम ब्याज दरों वाले विभिन्न उपकरण खरीदने पर इनको सब्सिडी भी मिलेगी। इस लोन मेला का मुख्य उद्देश्य राउरकेला के सीवेज प्रबंधन में लगे लोगों को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना है। आयुक्त ने कहा कि सफाई मित्र नाम से जाने जाने वाले इन व्यक्तियों को आधुनिक स्वच्छता मशीनरी खरीदने और बेहतर आजीविका के लिए आसान ऋण और सब्सिडी भी मिल सकती है। बैंक समन्वय समिति के साथ की बैठक : राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) परिसर में आयुक्त दिव्याज्योति परीडा की अध्यक्षता में बैंक समन्वय समिति की बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में आयुक्त शहर में विभिन्न महिला स्वयं सहायता समूहों के सदस्यों के साथ-साथ स्ट्रीट वेंडरों को अपना कारोबार और व्यापार करने के लिए किस तरह से बैंक से आसानी से ऋण कैसे प्राप्त कर सकते हैं, इस पर बैंक अधिकारियों के साथ विस्तार से चर्चा की। साथ ही इन लोगों को प्रधानमंत्री सुनिधि ऋण देने के लक्ष्य पर चर्चा की गई। बैठक में आयुक्त ने पीएम सुनिधि ऋण योजना के तहत तेजी से ऋण देने पर जोर दिया। बैठक में बैंकर्स, सामुदायिक आयोजक और आरएमसी अधिकारियों ने भाग लिया था।

chat bot
आपका साथी