हत्यारोपित को रिमांड में लेकर आई बड़गांव पुलिस

बड़गांव मेन रोड में मां मंगला आभूषण शोरूम के मालिक राजेश वर्मा हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने मुख्य आरोपित राजीव सिंह को चाईबासा जेल से रिमांड पर लाने के साथ ही पूछताछ कर रही है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 29 Nov 2021 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 29 Nov 2021 10:06 PM (IST)
हत्यारोपित को रिमांड में लेकर आई बड़गांव पुलिस
हत्यारोपित को रिमांड में लेकर आई बड़गांव पुलिस

जागरण संवाददाता, राउरकेला : बड़गांव मेन रोड में मां मंगला आभूषण शोरूम के मालिक राजेश वर्मा हत्याकांड की जांच कर रही पुलिस ने मुख्य आरोपित राजीव सिंह को चाईबासा जेल से रिमांड पर लाने के साथ ही पूछताछ कर रही है। घटना के आठ महीने बाद पुलिस फिर से सक्रिय हुई है एवं इसमें कई सुराग हाथ लगने की उम्मीद है। आभूषण व्यवसायी राजेश वर्मा विगत एक मार्च की सुबह दुकान खोलने पहुंचे थे एवं उनके हाथ में आभूषण भरा बैग था। लुटरों ने बैग लूटने के साथ ही उस पर फायरिग कर दी जिससे उनकी मौत हो गई थी जबकि लुटेरों को पकड़ने गए एक व्यवसायी भी गोली लगने से जख्मी हो गया था। पुलिस द्वारा मामले की छानबीन करने के साथ ही आरोपितों को पकड़ा गया था। घटना के आठ महीने बाद मुख्य आरोपित राजीव सिंह को बड़गांव थाना की पुलिस के द्वारा चाईबासा जेल से रिमांड पर लाया गया है एवं पूछताछ की जा रही है। इस मामले में स्थानीय किसी व्यक्ति के शामिल होने की आशंका को लेकर इस पहलू पर भी जांच की जा रही है। राजीव सिंह के खिलाफ बिहार, झारखंड व ओडिशा में लूट व हत्या जैसे कई संगीन मामले दर्ज हैं। देसी शराब के साथ पांच कारोबारी गिरफ्तार : राउरकेला आबकारी विभाग की ओर से मंगलाबाजार बंडामुंडा में छापेमारी कर 370 लीटर देसी शराब के साथ पांच कारोबारियों को पकड़ा गया। सभी के खिलाफ मामला दर्ज कर कोर्ट में पेश किया गया एवं इसकी जांच शुरू की गई है। आरोपितों में जगन्नाथ ओराम, चंद्र बघुरा, बिचा ओराम, विनोद केरकेटटा और मादुर ओराम शामिल हैं। आरोप है कि ये लोग झारखंड से नियमित शराब लाकर बंडामुंडा एवं राउरकेला क्षेत्र में भेजते थे।

chat bot
आपका साथी