स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रहा बिसरा का बदहाल माहौल

केंद्र सरकार नगरों व गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चलाए हुए है मगर बिसरा क्षेत्र के गली-मोहल्ले समेत चौक-चौराहों पर फैली गंदगी इस अभियान को ठेंगा दिखाती नजर आती है।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 11 Oct 2021 07:32 AM (IST) Updated:Mon, 11 Oct 2021 07:32 AM (IST)
स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रहा बिसरा का बदहाल माहौल
स्वच्छ भारत अभियान को ठेंगा दिखा रहा बिसरा का बदहाल माहौल

संवाद सूत्र, बिसरा : केंद्र सरकार नगरों व गांवों को स्वच्छ बनाने के लिए स्वच्छ भारत अभियान चलाए हुए है मगर बिसरा क्षेत्र के गली-मोहल्ले समेत चौक-चौराहों पर फैली गंदगी इस अभियान को ठेंगा दिखाती नजर आती है। बिसरा में तो हाल यह है कि स्वच्छ भारत अभियान की सरेआम धज्जी उड़ाई जा रही है। जगह-जगह फैली गंदगी व बजबजाती नालियों के कारण बीमारियां फैलने की आशंका बन गई है। खास कर ऐसे समय बिसरा में स्वच्छता पर ध्यान नहीं दिया जा रहा है जब पूरे जिले में डेंगू फैल रहा है। बिसरा प्रवेश करते ही चेक गेट के मुख्य मार्ग से सटकर कचरे का अंबार देखा जा सकता है। जो पास के दुकानदार व होटल वालों के द्वारा फैलाया जा रहा है। जबकि इसी मार्ग से प्रखंड अधिकारी, सरपंच व अन्य जिम्मेदार अधिकारियों का आना-जाना है। लेकिन अब तक किसी का ध्यान इस ओर नहीं गया है और ना ही इसे रोकने का प्रयास किया गया है। पालीथिन पर बैन होने के बावजूद बिसरा के अधिकांश दुकानदार व रेहड़ी वाले इसका खुलेआम इस्तेमाल कर क्षेत्र में कचरा बढ़ाने में पूरा योगदान दे रहे हैं जो वर्षो तक नहीं गलती है। यह पालीथिन जहां क्षेत्र में गंदगी बढ़ाने में सहायक हो रही है। वहीं, वहीं सीवरेज ब्लाक होने का सबसे बड़ा कारण भी बन रही हैं। इसके अलावा बिसरा के मारवाड़ी मोहल्ले से बिसरा के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र जाने वाले रास्ते पर नाली का गंदा पानी महीने भर से बह रहा है, कारण नाली कि सफाई नहीं होना है। स्थानीय निवासी रिजवान अख्तर ने बताया कि लगातार शिकायत के बावजूद नाली अब तक साफ नहीं किया गया है और इसी नाली के समीप लोग अपने घर का कचरा फेंकते हैं जिससे मुझे अपने खर्च पर साफ कराना पड़ता है, क्योंकि बिसरा के जिम्मेदार अधिकारी स्वच्छता के मामले में कभी ध्यान नहीं देते। स्थानीय लोगो की यह भी शिकायत है कि इतनी बड़ी आबादी वाले इस गांव में एक भी सफाई कर्मचारी नहीं है।

chat bot
आपका साथी