सरकारी ई-मार्केट प्लेस उद्यमियों के लिए उपयोगी : रेड्डी

भारत सरकार के लघु एवं मध्यम उद्यमी (एमएसएमइ) विकास संस्थान तथा

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Mar 2019 11:25 PM (IST) Updated:Tue, 05 Mar 2019 11:25 PM (IST)
सरकारी ई-मार्केट प्लेस उद्यमियों के लिए उपयोगी : रेड्डी
सरकारी ई-मार्केट प्लेस उद्यमियों के लिए उपयोगी : रेड्डी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : भारत सरकार के लघु एवं मध्यम उद्यमी (एमएसएमइ) विकास संस्थान तथा राउरकेला चैंबर ऑफ कामर्स एंड इंडस्ट्रीज की ओर से मंगलवार को चैंबर भवन में सरकारी ई- मार्केट प्लेस एवं भारत सरकार के इंटरनेशनल को-आपरेशन स्कीम पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें मुख्य अतिथि एमएसएमइ डीआइ कटक के सहायक निदेशक सीपी रेड्डी ने इसे काफी उपयोगी बताया। उन्होंने सरकार की ओर से उद्यमियों के लिए बनाई गई नीति एवं सुविधाओं के संबंध में जानकारी दी।

भुवनेश्वर स्थित व्यापार सुविधा केंद्र के अधिकारी सुधांशु प्रधान ने लघु एवं मध्यम उद्यमियों को उनके द्वारा उत्पादित विभिन्न सामग्रियों के व्यापार के संबंध में जानकारी दी। अंतरराष्ट्रीय व्यापार मेला, विभिन्न क्षेत्रों में तकनीकी विकास, आधुनिकीकरण आदि के संबंध बताया और इसमें राउरकेला चैंबर, ओडिशा यूथ इंटरप्रेनर्स एसोसिएशन को मिलने वाले अवसर के संबंध में भी प्रकाश डाला। राउरकेला चैंबर के अध्यक्ष सुब्रत पटनायक ने संक्षिप्त विवरण प्रस्तुत किया तथा सरकारी ई- मार्केटिग के जरिए अंतरराष्ट्रीय स्तर पर सामग्रियों की बिक्री एवं इससे लाभ होने की बात कही। महासचिव अलोक एम लोसलका ने अतिथियों का स्वागत किया। इसमें उपाध्यक्ष ललित गुरवारा, वित्त सचिव कांतिलाल एम कोठारी, सचिव प्रशासनिक प्रवीण जैन, पूर्व अध्यक्ष केके पोद्दार, बृजमोहन अग्रवाल, सुनील कयाल, सचिव सेल को-ओर्डिनेशन राजू मित्तल, सचिव अमित अग्रवाल, दीपक मोदी, संदीप गौतम, तसरेम गोयल, सुनील अग्रवाल, दिलीप अग्रवाल, प्रदीप दास, पवन अग्रवाल, मनोज कुमार जैन, राजेन्द्र बंसल, अनूप गुप्ता, जसपाल छाबड़ा, प्रेम कुमार अग्रवाल, उदय पटेल, रजत पटनायक, संदीप पाल, पीके विश्वाल शामिल थे। अंत में उपाध्यक्ष प्रवीण गर्ग ने धन्यवाद ज्ञापित किया।

chat bot
आपका साथी