ट्रैफिक नियमों की अलख जगाने जुटी पुलिस

नया मोटर वाहन कानून लागू होने के बाद पुलिस प्रशासन की ओर से लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की मुहिम चलायी जा रही है। जगह- जगह शिविर लगाकर लोगों को इसकी आवश्यकता के संबंध में जानकारी दी जा रही है। बुधवार को अंबेडकर चौक उदितनगर में ट्रैफिक डीएसपी एमपी कारुआ तथा सहायक आरक्षी अधीक्षक एससी पाठी की मौजूदगी में शिविर लगाया गया। हेलमेट पहनकर चलने वालों को चॉकलेट एवं पेन दिये गये।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 11 Sep 2019 11:06 PM (IST) Updated:Thu, 12 Sep 2019 06:37 AM (IST)
ट्रैफिक नियमों की अलख जगाने जुटी पुलिस
ट्रैफिक नियमों की अलख जगाने जुटी पुलिस

जागरण संवाददाता, राउरकेला : नया मोटर वाहन कानून लागू होने के बाद से पुलिस प्रशासन लोगों को इसके प्रति जागरूक करने की मुहिम चला रही है। जगह- जगह शिविर लगाकर लोगों को इससे संबंधित आवश्यक जानकारी दी जा रही है। बुधवार को आंबेडकर चौक उदितनगर में ट्रैफिक डीएसपी एमपी कारुआ तथा सहायक आरक्षी अधीक्षक एससी पाठी की मौजूदगी में शिविर लगाया गया। हेलमेट पहनकर चलने वालों को चॉकलेट एवं पेन भेंट किया गया।

डीएसपी एमपी कारुआ ने बताया कि ट्रैफिक पुलिस चाहती है कि लोग ट्रैफिक नियमों का पूरी तरह से पालन करें तथा बिल्कुल जुर्माना न भरें। सभी के पास ड्राइविग लाइसेंस, वाहनों का दस्तावेज, इंश्योरेंस, फिटनेस हो, सभी हेलमेट पहनें, सीट बेल्ट लगाएं, ट्रैफिक नियमों का पालन करते हुए वाहन चलाएं। इसके लिए लोगों को जागरूक किया जा रहा है। आम लोगों को भी इसमें पुलिस प्रशासन का सहयोग करना चाहिए। वाहन चलाते समय आगे पीछे चलने वालों की सुरक्षा का भी ख्याल रखना चाहिए। इसी क्रम में बुधवार को सुबह 11 से 12 बजे तक उदितनगर आंबेडकर चौक पर शिविर लगाया गया तथा आने जाने वालों को सड़क सुरक्षा के संबंध में जानकारी दी गई।

chat bot
आपका साथी