हेलमेट पहनने पर गुलाब फूल व केक उपहार

राउरकेला पुलिस व परिवहन विभाग के सहयोग से साईं परिवार क

By JagranEdited By: Publish:Sun, 28 Jul 2019 11:59 PM (IST) Updated:Mon, 29 Jul 2019 06:42 AM (IST)
हेलमेट पहनने पर गुलाब फूल व केक उपहार
हेलमेट पहनने पर गुलाब फूल व केक उपहार

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला पुलिस व परिवहन विभाग के सहयोग से साईं परिवार की ओर से बिरसा चौक पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इसमें हेलमेट पहनने वाले को गुलाब व केक दिया गया जबकि नहीं पहनने वालों को पकड़ कर जुर्माना की राशि से हेलमेट खरीदने को कहा गया।

इस अनोखे कार्यक्रम में संस्था बड़ी संख्या में सदस्य शामिल हुए। उन्होंने कहा कि जागरूकता के अभाव में दुर्घटनाएं बढ़ रही हैं एवं लोग जान गवां रहे हैं। इसे ध्यान में रखकर साईं परिवार की ओर से हर रविवार को शहर के विभिन्न चौक चौराहों पर जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है। रविवार की सुबह साढ़े नौ बजे आरटीओ एके जेना, एमवीआइ साहू, जिला सूचना व लोक संपर्क अधिकारी अश्विनी भोइ, राउरकेला चैंबर के अध्यक्ष प्रवीण गर्ग की मौजूदगी में साई परिवार के सदस्यों ने लोगों को हेलमेट पहनने, वाहन चलाते समय मोबाइल पर बात नहीं करने, चार पहिया वाहन चलाते से समय सीट बेल्ट लगाने, गति सीमित रखने, शराब पीकर वाहन नहीं चलाने आदि परामर्श दिया। पांच सौ से अधिक लोगों को गुलाब व केक दिया गया जबकि सौ से अधिक लोगों को बगैर हेलमेट के पकड़ा गया तथा उन्हें तत्काल जुर्माना की राशि से ही हेलमेट खरीदने को कहा गया। हेलमेट के साथ कूपन भी दिया गया। जिसका शाम को ड्रा कर उपहार दिया गया। कार्यक्रम के आयोजन में साईं परिवार के अध्यक्ष निरंजन चौधरी, देवाशीष महापात्र, सुनील बरुआ, संजय राउतराय, श्रीकांत चौधरी, अशोक बिश्वाल, विवेकानंद प्रधान, आरती चौधरी, लक्ष्मी सिंह, स्मृतिरंजन बहुरिया, संघमित्रा घोष, मानस पंडा आदि लोग शामिल थे।

chat bot
आपका साथी