तीसरी लहर रोकने को सादरी भाषा में जागरूकता

कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 27 Jul 2021 07:03 AM (IST) Updated:Tue, 27 Jul 2021 07:03 AM (IST)
तीसरी लहर रोकने को सादरी भाषा में जागरूकता
तीसरी लहर रोकने को सादरी भाषा में जागरूकता

जागरण संवाददाता, राउरकेला : कोरोना महामारी की तीसरी लहर को रोकने के लिए हर स्तर पर प्रयास किए जा रहे हैं। क्षेत्रीय भाषाओं में लोगों को टीकाकरण एवं कोरोना से बचाव की जानकारी दी जा रही है। इसके लिए वर्चुवल कार्यक्रम आयोजित कर चिकित्सा विभाग के अधिकारियों को जानकारी दी गई जिसमें आइसीएमआर व आरसीएमआर के पदाधिकारी भी जुड़े। इस मौके पर जिलापाल निखिल पवन कल्याण ने सादरी भाषा में प्रचार वीडियो को रिलीज किया। कोरोना से बचाव तथा टीकाकरण अभियान में तेजी लाने के लिए ग्रामीण क्षेत्र के लोगों को जागरूक करने की आवश्यकता है। इसे देखते हुए आइसीएमआर, आरएमआरसी तथा एनएएसआइ के सहयोग से सादरी भाषा में प्रचार वीडियो तैयार किया जा रहा है। टीकाकरण व जागरूकता को लेकर आयोजित वर्चुवल कार्यक्रम में आरएमआरसी की निदेशक डा. संघमित्रा पति, आइसीएमआर की वरिष्ठ विज्ञानी डा. अन्ना सलोमी केरकेटटा, एसआइएचएफडब्लू के अतिरिक्त निदेशक डा. पीके पाढ़ी, सुंदरगढ़ जिला परिषद अध्यक्ष एमा एक्का, सभी मेडिकल आफिसर, अधीक्षक, बीडीओ, सीडीपीओ, डीएसडब्लूओ, डीईओ आदि शामिल हुए। क्षेत्रीय भाषा में लोगों को कोरोना टीकाकरण तथा इसकी जानकारी देने पर इसके अधिक प्रभावी होने की आशा प्रकट की गई है। जुलाई में सुंदरगढ़ जिले में कोरोना संक्रमण से 126 लोगों की मौत : सुंदरगढ़ जिले में जहां संक्रमण दर लगातार स्थिर बनी हुई है। वहीं, इस दौरान मृत्यु संख्या काफी अधिक रही। 25 दिन के अंदर 126 लोगों की मौत कोरोना से हुई है। 25 जून को 24 घंटे के अंदर 10 मरीजों की मौत होने तथा 61 नए मरीजों की पहचान होने से चिता बढ़ गई है। शनिवार को छह लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। अब लोगों को तीसरी लहर के आने की आशंका होने लगी है।

विगत 30 जून तक जिले में 353 लोगों की कोरोना से मौत हुई थी। वहीं, जुलाई महीने में 25 दिन में 116 लोगों की कोरोना से जान गई। जुलाई महीने में 1 हजार 497 नए कोरोना मरीज की पहचान हुई। हालांकि 1 हजार 448 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। जिले में कुल मौत की संख्या बढ़कर 489 हो गई है। वहीं, 480 सक्रिय मरीजों का इलाज चल रहा है। सुंदरगढ़ जिले में 30 जून तक कोरोना से मृत लोगों की संख्या 353 थी। जुलाई के पहले सप्ताह में 25 लोगों की जान गई। दूसरे सप्ताह में 31, तीसरे में 48 तथा अंतिम सप्ताह में 22 लोगों की जान जा चुकी है। जिले के अंकलबिरा पंचायत अंतर्गत काउदरह गांव में तीन दिन के अंदर 30 से अधिक कोरोना संक्रमित की पहचान होने के कारण यहां 28 जुलाई तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। काउदरह ही नहीं बल्कि अन्य क्षेत्रों में भी कोरोना संक्रमण के मामले सामने आ रहे हैं। 24 घंटे के अंदर 61 नए मरीज पाए गए हैं। वहीं, 24 जुलाई को 47 नए मरीज, 23 को 56 एवं 22 जुलाई को 50 नए मरीज की पहचान हुई थी। संक्रमित लोगों की संख्या कम नहीं होने से अब भी कोरोना का खतरा बना हुआ है।

chat bot
आपका साथी