उत्कृष्ट कार्य के लएि आरएसपी के ठेका श्रमिक पुरस्कृत

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के ऑक्सीजन प्लांट में तत्काल मान्यता योजना के तहत विशेष पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Jul 2020 01:51 AM (IST) Updated:Tue, 07 Jul 2020 01:51 AM (IST)
उत्कृष्ट कार्य के लएि आरएसपी के ठेका श्रमिक पुरस्कृत
उत्कृष्ट कार्य के लएि आरएसपी के ठेका श्रमिक पुरस्कृत

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के ऑक्सीजन प्लांट में तत्काल मान्यता योजना के तहत विशेष पुरस्कार वितरण समारोह आयोजन किया गया। मुख्य महा प्रबंधक (यूटीलिटी एवं पर्यावरण) अतीश सरकार ने इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित होकर मेसर्स नटराज ब्रदर्स के दो ठेका श्रमिकों को पुरस्कार प्रदान किया। महाप्रबंधक प्रभारी (ऑक्सीाजन प्लांट) बी मल्लिक, उप प्रबंधक (कार्मिक-सीएलसी) अविनाश सहित संबंधित ठेकेदार उपस्थित थे।

उल्लेखनीय है कि यूनिट-2 ऑक्सीजन प्लांट में 700 आइपीडी ऑक्सीजन प्लांट (एएसयू-3) की कमीशनिग के साथ, यूनिट-1 में 4 एएसयू (टीओपी.-1) को रोक दिया गया है और बाद में 4 एएसयू. को बंद कर निपटान किया गया। एक क्षतिग्रस्त पीएनसी बूस्टर कॉलम का निपटान नहीं किया गया था। कॉलम को स्टील मेल्टिग शॉप-2 और फाउंड्री में इन-हाउस उपयोग के लिए कॉलम को प्रयोग करने योग्य आकार के टुकड़ों में काटना एक मुद्दा था। कॉलम का आकार लगभग 2.5 मीटर ऊंचाई, 1.5 मीटर व्यास में और लगभग 2.5 टन वजन का था। समस्या यह थी कि चार्जिंग में आसानी के लिए छोटे आकार (लगभग 600 मिमी 3 800 मिमी) के स्क्रैप की आवश्यकता थी।

कोविड-19 ने भी चुनौती दी। प्लाज्मा कटिग मशीन वाले सेवा प्रदाता अनुपलब्ध थे। ऐसी परिस्थितियों में एक वैकल्पिक विधि का उपयोग करते हुए दो ठेका श्रमिकों ने चुनौती ली और 2 दिनों के रिकॉर्ड समय में कॉलम को आवश्यक आकारों में कटौती करने में सक्षम रहे। आगे हीट एक्सचेंजर ट्यूब बंडलों से क्षतिग्रस्त तांबे के ट्यूब को भी काट दिया गया। वे वेल्डिग इलेक्ट्रोड द्वारा कॉलम और ट्यूबों को लगातार काटकर इसे हासिल करने में सक्षम थे। कार्यक्रम का संचालन महाप्रबंधक (ऑक्सीजन प्लांट), आशा करथा द्वारा किया गया।

chat bot
आपका साथी