जागा रेलवे विभाग, लीकेज पाइप की हुई मरम्मत

शहर में बी-सेक्टर स्थित मुख्य सड़क के किनारे रेलवे विभाग के पेयजलापूर्ति परियोजना की पाइपलाइन लीकेज को दूर करने के लिए आखिरकार विभाग को 50 घंटे से ज्यादा समय लग गया।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 08:10 AM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 08:10 AM (IST)
जागा रेलवे विभाग, लीकेज पाइप की हुई मरम्मत
जागा रेलवे विभाग, लीकेज पाइप की हुई मरम्मत

संसू, बंडामुंडा : शहर में बी-सेक्टर स्थित मुख्य सड़क के किनारे रेलवे विभाग के पेयजलापूर्ति परियोजना की पाइपलाइन लीकेज को दूर करने के लिए आखिरकार विभाग को 50 घंटे से ज्यादा समय लग गया। मुख्य मार्ग किनारे में रविवार की शाम से रेलवे की जलापूर्ति लाइन में लीकेज होने के कारण लगातार पानी बह रहा था। स्थानीय लोगो ने इसकी शिकायत रेलवे विभाग में करने के बाद आइओडब्ल्यू विभाग ने मंगलवार की सुबह लीकेज पाइप की मरम्मत की। इस पाइप के जरिये फिल्टर हाउस से बंडामुंडा रेलवे डीजल एवं लोको शेड को पानी की आपूर्ति की जाती है। लेकिन रविवार को अचानक से इस पाइप के ज्वाइंट से पानी लीकेज होना शुरू हो गया। इस कारण सड़क किनारे पानी जमा होने लगा था जिससे लोग परेशान थे। रांची से मुक्त कराई गई नाबालिग : राउरकेला जिला पुलिस के सेक्टर-15 थाना की टीम ने अपने यहां दर्ज केस नंबर 77/21 यू/एस 363 आइपीसी के मामले में बरियातू, रांची, झारखंड से एक नाबालिग पीड़ित को छुड़ाया और उसके कानूनी अभिभावक को सौंप दिया। परिवार की ओर से पीड़िता के अगुवा होने की शिकायत थाने में दर्ज कराई गई थी। जिसके बाद पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। पुलिस ने उसके लोकेशन को ट्रेस करते हुए उसे रांची से छुड़ाया। जहां पर वह किसी के घर पर नौकरानी के तौर पर कार्य कर रही थी। राउरकेला पुलिस इन दिनों लापता बच्चों की तलाश के मामले में सक्रिय है। अब तक कई लापता बच्चों को पुलिस ने शिकायत दर्ज होने के एक सप्ताह के भीतर बरामद कर उन्हें उनके परिजनों को सौंप दिया है।

chat bot
आपका साथी