थाना के सामने वकील पर धारदार हथियार से हमला

सेक्टर-3 थाना के समक्ष सेक्टर-2 बस स्टैंड परिसर में सोमवार क

By JagranEdited By: Publish:Mon, 10 Sep 2018 06:03 PM (IST) Updated:Mon, 10 Sep 2018 06:03 PM (IST)
थाना के सामने वकील पर धारदार हथियार से हमला
थाना के सामने वकील पर धारदार हथियार से हमला

जागरण संवाददाता, राउरकेला: सेक्टर-3 थाना के समक्ष सेक्टर-2 बस स्टैंड परिसर में सोमवार को दिन दहाड़े एक वकील पर धारदार हथियार से हमला करने की घटना से सनसनी फैल गई। हमले के बाद लोगों ने आरोपित को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। हमले में वकील के सीने में चोट लगी है। उन्हें इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल में कराया गया। वर्तमान हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है। हमलावर की पहचान सेक्टर-2 अंचल के सोमनाथ मिश्र के रूप में हुई है।

प्लांट साइट अंचल में रहने वाले वकील धर्मेंद्र राय सोमवार को अपने दोस्त के साथ कार से सेक्टर अंचल गए थे। वहां से दोपहर में वापस लौट रहे थे। सेक्टर-3 थाना के पास से गुजरने के दौरान बारिश होने से कार के शीशे पर पानी आ जाने से कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। तब वे कार रोककर थाना के समक्ष सेक्टर-2 बस स्टैंड के एक काउंटर के पास खड़ा होकर बारिश थमने का इंतजार करने लगे। तभी एक युवक ने अचानक उनके सीने पर धारदार हथियार से हमला कर दिया। इससे उनकी शर्ट की जेब के नीचे कट गया साथ ही बनियान भी कट गया और सीने में चोट लग गई। आशंका जताई जा रही है कि वकील की शर्ट की जेब में कागजात होने से फूली थी और आरोपित ने जेब में रुपया होने के संदेह में इस हरकत को अंजाम दिया। हमलावर को पकड़ने के बाद पुलिस के सुपुर्द कर दिया गया। जबकि घायल वकील को इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल ले जाया गया। सेक्टर-3 पुलिस हमलावर से पूछताछ कर रही है।

chat bot
आपका साथी