अतनु भौमिक होंगे राउरकेला स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक

राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के नए प्रभारी निदेशक के तौर पर अतुल भौमिक का चयन किया गया है।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 07 Dec 2021 10:00 PM (IST) Updated:Tue, 07 Dec 2021 10:00 PM (IST)
अतनु भौमिक होंगे राउरकेला स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक
अतनु भौमिक होंगे राउरकेला स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला स्टील प्लांट (आरएसपी) के नए प्रभारी निदेशक के तौर पर अतुल भौमिक का चयन किया गया है। हालांकि इस संबंध में अब तक सार्वजनिक रूप से घोषणा सेल की ओर से नहीं की गई है। हालांकि राउरकेला स्टील प्लांट में काम कर चुके अतनु को जानने वालों ने उन्हें इंटरनेट साइट पर बधाई देना शुरू कर दिया है। अतनु वर्तमान सेल के कार्यकारी निदेशक के पद पर कार्यरत हैं। राउरकेला स्टील प्लांट के प्रभारी निदेशक के पद हेतु साक्षात्कार में कुल आठ अधिकारियों ने हिस्सा लिया था। जिसमें से अतनु भौमिक के नाम का चयन कर फाइल को आगे बढ़ाया गया है। अतनु के अलावा सेल के कार्यकारी निदेशक अरविद कुमार सिंह, संजय शर्मा, बीरेंद्र प्रताप सिंह, जगदीश अरोरा, शरत रघुनाथ सूर्यवंशी सहित राष्ट्रीय इस्पात निगम लिमिटेड के महाप्रबंधक मनोज कुमार सिन्हा व मेकन लिमिटेड के सीनियर महाप्रबंधक अमित राज ने साक्षात्कार में हिस्सा लिया था। साक्षात्कार लेने वाले सार्वजनिक उद्यम चयन बोर्ड (पीएसईबी) ने अतनु भौमिक के नाम पर मोहर लगाते हुए फाइल को आगे बढ़ाया है। अतनु राउरकेला एनआइटी के छात्र रहे है। उन्होंने मैनेजमेंट ट्रेनी टेक्निकल के तौर पर आरएसपी संयंत्र में काम शुरू किया था। इसके बाद वे ब्लास्ट फर्नेस के जीएम बने ( वर्तमान सीजीएम पद), जीएम सर्विसेस, जीएम प्रोजेक्ट भी रहे। उनका प्रमोशन ईडी के पद पर होने के बाद उनका तबादला बोकारो स्टील प्लांट हो गया था। बीएसएल में मनाया गया खान सुरक्षा सप्ताह : बिसरा स्टोन लाइम लिमिटेड (बीएसएल) बीरमित्रपुर में खान सुरक्षा सप्ताह का आयोजन किया गया है। खान सुरक्षा सप्ताह का उद्घाटन कंपनी के बिजनेस हेड डीपी दास ने झंडोत्तोलन कर किया। सभी श्रमिक व कर्मचारियों से सुरक्षा नियमों का पालन करने, सफाई पर ध्यान देने का अनुरोध किया गया। खान को दुर्घटना शून्य बनाने के लिए सभी तरह का प्रयास करने की बात उन्होंने कही। इसमें मैनेजर अमूल्य बारिक, डा. पीसी मिश्रा, नृसिंह जेना, एसके पटेल समेत अन्य अधिकारी मौजूद थे।

chat bot
आपका साथी