अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक फुटबाल प्रतियोगिता शुरू

ञ्ज2श्र ष्ठड्ड4 रुड्ड2ठ्ठ ञ्जद्गठ्ठठ्ठद्बह्य ञ्जश्रह्वह्मठ्ठड्डद्वद्गठ्ठह्ल श्रठ्ठ ह्लद्धद्ग श्रष्ष्ड्डह्यद्बश्रठ्ठ श्रद्घ स्द्धह्मद्गद्ग न्द्दह्मड्डह्यद्गठ्ठ छ्वड्ड4ड्डठ्ठह्लद्ब

By JagranEdited By: Publish:Mon, 04 Oct 2021 08:12 AM (IST) Updated:Mon, 04 Oct 2021 08:12 AM (IST)
अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक फुटबाल प्रतियोगिता शुरू
अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक फुटबाल प्रतियोगिता शुरू

जागरण संवाददाता, राउरकेला : पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की स्मृति में स्थानीय मूनलाइट यूथ क्लब ने उनके नाम पर फुटबाल प्रतियोगिता की शुरुआत की है। साउथ कॉलोनी स्थित सुशीला कश्यप स्कूल मैदान में रविवार को अटल बिहारी वाजपेयी स्मारक नाक आउट फुटबाल प्रतियोगिता का उद्घाटन हुआ। ठुमकुटोली और धबइटोली के मध्य खेले गये उद्घाटनी मैच में ठुमकुटोली ने धबइटोली को 3-0 गोल से परास्त कर अगले चरण में प्रवेश किया। विजयी दल की ओर से अविनाश माझी ने एक और शिवा किडो ने दो गोल किये। इस मैच का संचालन रेफरी रोशन खान, बिनोद ओराम, गइधर और मईनन मिज ने ने किया। भाजपा राज्य कार्यकारिणी के सदस्य नरसिंह मिज ने मुख्य अतिथि के रूप में प्रतियोगिता का उद्घाटन किया। कांसबहाल पुलिस चौकी प्रभारी बिजय कुमार सिंह सम्मानित अतिथि थे। इस प्रतियोगिता में आस पास के क्षेत्र के कुल 32 दल भाग ले रहे हैं। आयोजकों के अनुसार विजेता दल को 45 हजार रुपये, उपविजेता दल को 25 हजार, तृतीय को 10 एवं चौथे स्थान वाले दल को आठ हजार रुपये पुरस्कार के रूप में दिए जाएंगे। सात अक्टूबर को प्रतियोगिता का समापन होगा। आम लोगों के लिए खुला सार्वजनिक पुस्तकालय : आईएंडपीआर विभाग ने सुंदरगढ़ में सार्वजनिक पुस्तकालय को पुस्तक प्रेमियों, छात्रों और आम जनता के लिए खोल दिया गया है। कोविड-19 के कारण इसे कुछ समय के लिए बंद कर दिया गया था। सरकारी बस स्टैंड परिसर में स्थित पुस्तकालय मंगलवार से रविवार, सुबह 10 बजे से शाम 5:30 बजे तक खुला रहता है। 'सुंदरगढ़ किताब पढ़े' पहल के तहत, छात्रों और आम जनता के बीच पढ़ने की आदत को प्रोत्साहित करने के लिए जिला प्रशासन द्वारा सार्वजनिक पुस्तकालयों को बढ़ावा दिया जा रहा है। सुंदरगढ़ में ग्रामीण जनता के लिए ग्रामीण पाठागार भी स्थापित हैं जोकि सुंदरगढ़ खनिज कोष द्वारा समर्थित है।

chat bot
आपका साथी