छह बजते ही सक्रिय हो जाती है इनफोर्समेंट टीम

राउरकेला जिला पुलिस एवं राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) की इनफोर्समेंट टीम शहर में नाइट क‌र्फ्यू को लेकर मुस्तैद है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 23 Apr 2021 07:58 AM (IST) Updated:Fri, 23 Apr 2021 07:58 AM (IST)
छह बजते ही सक्रिय हो जाती है इनफोर्समेंट टीम
छह बजते ही सक्रिय हो जाती है इनफोर्समेंट टीम

जागरण संवाददाता, राउरकेला : राउरकेला जिला पुलिस एवं राउरकेला महानगर निगम (आरएमसी) की इनफोर्समेंट टीम शहर में नाइट क‌र्फ्यू को लेकर मुस्तैद है। इसके तहत शाम 6 बजते ही इनफोर्समेंट टीम के अधिकारी और कर्मचारी शहर में घूम-घूम कर दुकान-बाजार समेत सब्जी मंडी को बंद कराना शुरू कर देते हैं। इस दौरान दुकान -बाजार खुला पाए जाने पर संचालकों को फटाकार लगाने के साथ-साथ जुर्माना भी वसूल करते हैं। साथ ही भविष्य में ऐसा करते पकड़े जाने पर दुकान को सील करने की चेतावनी दे रहे हैं। अधिकारियों का कहना है कि सरकारी नियम सभी के लिए एक समान है। इस लिए शाम 6 बजते पूर्व या 6 बजे तक लोगों को नाइट क‌र्फ्यू के नियम के अनुसार अपनी-अपनी दुकान- बाजार बंद कर घरों को चले जाना है। टीम मुख्य मार्ग के साथ-साथ सेक्टर, गोपोबंधुपाली, मधुसूदनपाली, रेलवे कालोनी, बासंती कालोनी, छेंड, कलिग बिहार, पानपोष मुख्य मार्ग, पानपोष बस्ती आदि अंचल में भी जाकर नाइट क‌र्फ्यू का अनुपालन सुनिश्चित करने में जुटी है।

कोरोना से बीएमएस के सक्रिय कार्यकर्ता रमेश चंद्र नायक का निधन : राउरकेला इस्पात संयंत्र के कर्मी तथा बीएमएस के सक्रिय कार्यकर्ता 55 वर्षीय रमेश चंद्र नायक का कोरोना से असामयिक निधन हो गया। संयंत्र में तबीयत बिगड़ने पर उन्हें 14 अप्रैल को आइजीएच में भर्ती कराया गया था। ट्रैफिक एंड रॉ मेटेरियल डिवीजन में वे कार्यरत थे। उनकी माता का भी निधन कोरोना से तीन दिन पहले हुआ था। उनके परिवार में एक पुत्री व एक पुत्र हैं। बीएमएस कार्यालय में दिवंगत रमेश चंद्र नायक के निधन पर शोक प्रकट किया गया एवं शोक संतप्त परिवार वालों के प्रति संवेदना प्रकट की गई। कोरोना से चार कर्मियों की मौत होने की बात बीएमएस की ओर से कही गई है।

chat bot
आपका साथी