तालचेर-बिमलागढ़ रेल मार्ग के लिए और सौ करोड़ स्वीकृत

सुंदरगढ़ जिले की बहुप्रतीक्षित तालचेर-बिमलागढ़ रेल मार्ग परियोजना के लिए और सौ करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 18 Jun 2021 07:16 AM (IST) Updated:Fri, 18 Jun 2021 07:16 AM (IST)
तालचेर-बिमलागढ़ रेल मार्ग के लिए और सौ करोड़ स्वीकृत
तालचेर-बिमलागढ़ रेल मार्ग के लिए और सौ करोड़ स्वीकृत

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ जिले की बहुप्रतीक्षित तालचेर-बिमलागढ़ रेल मार्ग परियोजना के लिए और सौ करोड़ रुपये की मंजूरी मिल गई है। रेलवे बोर्ड की ओर से यह निर्णय लिया गया है। पिछले रेल बजट में इस परियोजना के लिए केवल 10 करोड़ रुपये मिले थे जिसकी आलोचना की जा रही थी। विगत 24 फरवरी को राउरकेला में रेलवे डिविजनल कमेटी की बैठक में शहर के संगठनों की ओर से सांसद व अधिकारियों का ध्यान आकृष्ट किया गया था एवं अधिक राशि की मांग की गई थी। बोर्ड की ओर से अतिरिक्त सौ करोड़ की मंजूरी दी गई पर जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया धीमी होने के कारण इसकी प्रगति पर संशय बना हुआ है।

तालचेर से बिमलागढ़ तक 149.78 किलोमीटर लंबी परियोजना पर 614.495 एकड़ गैर सरकारी तथा 260.669 एकड़ जंगल जमीन की जरूरत है पर जमीन अधिग्रहण ठीक तरह से नहीं हो पा रहा है। तालचेर से सुनाखानी तक 17.61 किलोमीटर रेललाइन के लिए जमीन अधिग्रहण किया गया तथा सुनाखानी से पारवबिल तक जमीन अधिग्रहण का काम जारी है। तालचेर की ओर से 53 किलोमीटर तक जमीन अधिग्रहण की प्रक्रिया शुरू नहीं हो पाई है। बिमलागढ़ साइड से भी जमीन अधिग्रहण की जरूरत है पर इस क्षेत्र में काम धीमा है। इससे निर्माण में विलंब होगी। तालचेर- बिमलागढ़ रेल मार्ग परियोजना के निर्माण के लिए 19 बजट पर 1497 करोड़ रुपये की स्वीकृति मिली पर इसमें से केवल 874.89करोड़ रुपये ही खर्च किए जा सके। यहां तक कि जमीन अधिग्रहण के लिए राज्य सरकार को तीन सौ करोड़ रुपये दिए गए हैं। जिला प्रशासन की शिथिलता के कारण जमीन अधिग्रहण प्रक्रिया में तेजी नहीं आ पा रही है।

chat bot
आपका साथी