अमिताभ ने कलिग रेजिमेंट के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

शहर के समाजसेवी एवं राउरकेला जागरण मंच के अध्यक्ष अमिताभ सामल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 05 Dec 2021 08:14 AM (IST) Updated:Sun, 05 Dec 2021 08:14 AM (IST)
अमिताभ ने कलिग रेजिमेंट के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र
अमिताभ ने कलिग रेजिमेंट के लिए प्रधानमंत्री को लिखा पत्र

जासं, राउरकेला : शहर के समाजसेवी एवं राउरकेला जागरण मंच के अध्यक्ष अमिताभ सामल ने शनिवार को प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने उल्लेख किया कि भारतीय सैनिकों का हमारे दिल में एक महान स्थान है। क्योंकि वे देश एवं नागरिकों की सुरक्षा के लिए महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं। उन्होंने बताया कि कलिग रेजिमेंट की लंबे समय से मांग की जा रही है और इस विग के लिए कई पत्र भी भेजे गए हैं। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सरकार के सत्ता में आने और वर्ष 2014 से कामकाज शुरू करने के बाद से उन्होंने विशेष रूप से ओडिशा राज्य के समग्र विकास पर विचार किया है। लोगों को बहुत उम्मीदें हैं और बहुत आशाएं है कि कलिग रेजिमेंट के इस विग पर विचार किया जाएगा। ओडिशा के लोग प्यार करेंगे और इस कार्य से विशेष सम्मान महसूस करेंगे। राउरकेला समेत ओडिशा के लोगों को विशेष रूप से यह आशा है कि प्रधानमंत्री देश एवं ओडिशा प्रदेश के गौरव के लिए प्राथमिकता देंगे। इसकी प्रति मुख्यमंत्री नवीन पटनायक, गृह मंत्री अमित शाह, शिक्षा मंत्री धर्मेंद्र प्रधान को भेजी हैं। आटो की टक्कर से वृद्ध की मौत : लहुणीपाड़ा थाना अंतर्गत गौतमडीह गांव में शनिवार की रात को बिना लाइट वाले आटो की टक्कर से वृद्ध की मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को जब्त किया गया एवं दुर्घटनाजनित मौत का मामला दर्ज किया गया है। गौतमडीह गांव निवासी सुंदर लोहरा पैदल जा रहा था तभी सालोइडीह की ओर से आ रहे बिना लाइट वाले आटो ने उसे टक्कर मार दिया। गंभीर चोट के कारण मौके पर ही उसकी मौत हो गई। पुलिस द्वारा शव को लहुणीपाड़ा अस्पताल लाया गया जहां उसका पोस्टमार्टम कराने के बाद परिवार वालों को सौंपा गया है।

chat bot
आपका साथी