कोरोना काल में जबरन ऋण वसूली का आरोप

कोरोना काल में ऋण चुकाने में असमर्थ महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने जबरन राशि वसूली करने एवं धमकी देने का आरोप भारत फाइनेंस लिमिटेड के अधिकारियों पर लगाया है।

By JagranEdited By: Publish:Sun, 21 Nov 2021 07:12 AM (IST) Updated:Sun, 21 Nov 2021 07:12 AM (IST)
कोरोना काल में जबरन ऋण वसूली का आरोप
कोरोना काल में जबरन ऋण वसूली का आरोप

जासं, राउरकेला : कोरोना काल में ऋण चुकाने में असमर्थ महिला स्वयं सहायता समूह की सदस्यों ने जबरन राशि वसूली करने एवं धमकी देने का आरोप भारत फाइनेंस लिमिटेड के अधिकारियों पर लगाया है। महिलाओं की ओर से धीरे धीरे राशि चुकाने का अनुरोध करने पर भी अधिकारी राजी नहीं हैं। नया बाजार के झरना बस्ती स्थित सेंटर नंबर 78 एवं 144 की 70 महिलाओं ने स्वरोजगार के लिए एसकेएस ग्रुप, वर्तमान भारत फाइनेंस लिमिटेड से ऋण लिया है। महिलाएं किस्त की राशि चुकाती रही थीं पर कोरोना काल में काम बंद होने तथा रोजगार नहीं होने के कारण उन्हें किस्त भरना संभव नहीं हुआ। जिससे उन पर पांच से 15 हजार रुपये तक का बकाया रह गया है। वर्तमान किस्त वे चुका रही हैं पर बकाया राशि एक साथ देना उनके लिए मुश्किल हो रहा है। कंपनी के अधिकारी बार-बार बस्ती में जाकर महिलाओं को धमकाया जा रहा है। जबरन वसूली करने से महिलाएं तनाव में हैं। उन्होंने वर्तमान किस्त नियमित देने तथा पुराना बकाया धीरे धीरे चुकाने का अनुरोध किया, इसके बावजूद अधिकारी मानने को तैयार नहीं हैं। इससे उनके परिवार के सदस्यों ने भी असंतोष प्रकट किया है। बाइक से गिर कर युवक जख्मी : कलुंगा पुलिस चौकी अंतर्गत बागडेगा घाटी में बाइक से गिरकर युवक जख्मी हो गया। उसे राउरकेला सरकारी अस्पातल भेजा गया है। पुलिस द्वारा वाहन को जब्त कर घटना की जांच की जा रही है। गर्जन गांव निवासी विकास कलुंगा से बुलेट बाइक लेकर गोटीदरह गया था। वहां से रात करीब दस बजे लौटने के दौरान बलंडा-गोटीदरह मार्ग पर बगडेगा घाटी बलानी मोड़ के पास संतुलन बिगड़ने से विकास गिर गया एवं उसे गंभीर चोट लगी। सूचना मिलने पर कलुंगा चौकी अधिकारी मौके पर पहुंचे तब तक स्थानीय लोग उसे लेकर उसके घर पहुंच गए थे। वहां से उसे इलाज के लिए राउरकेला सरकारी अस्पताल भेजा गया है।

chat bot
आपका साथी