विज्ञान में दीक्षिता व वाणिज्य में आकाश अग्रवाल अव्वल

सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया। बिना परीक्षा के औसत अंक के आधार पर परिणाम जारी हुआ है पर इसे लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखा।

By JagranEdited By: Publish:Fri, 30 Jul 2021 10:08 PM (IST) Updated:Fri, 30 Jul 2021 10:08 PM (IST)
विज्ञान में दीक्षिता व वाणिज्य में आकाश अग्रवाल अव्वल
विज्ञान में दीक्षिता व वाणिज्य में आकाश अग्रवाल अव्वल

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सीबीएसई 12वीं बोर्ड की परीक्षा का परिणाम शुक्रवार को जारी किया गया। बिना परीक्षा के औसत अंक के आधार पर परिणाम जारी हुआ है पर इसे लेकर विद्यार्थियों में काफी उत्साह दिखा। विज्ञान में डीएवी स्कूल बसंती कालोनी की दीक्षिता जेना 97.2 प्रतिशत अंक के साथ शहर में अव्वल आई है। वाणिज्य में दिल्ली पब्लिक स्कूल के आकाश अग्रवाल ने 97.8 प्रतिशत अंक लेकर शहर का नाम रोशन किया है।

डीएवी स्कूल बसंती कालोनी : डीएवी स्कूल बसंती कालोनी से 12वीं विज्ञान की परीक्षा में 139 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। इसमें से 97.2 प्रतिशत अंक के साथ दीक्षिता जेना अव्वल हैं। वहीं 95.8 प्रतिशत अंक लेकर जगरुपा पति, वर्षा प्रधान, श्रद्धा सुमन सामल व हर्षित कुमार महंती दूसरे स्थान पर हैं। 18 विद्यार्थियों को 95 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं जिनमें दिव्य मैत्री मुदली, राहुल कुमार बेहरा, श्रूति विराट, श्रेया पांडे, ललित कुमार साहू, प्रियांशु प्रतीक सेठी, सत्यप्रकाश नंद, अर्पिता बेहरा, प्रज्ञा महापात्र, श्रेयाश्री पाणिग्राही, ओम कुमार दास, सुब्रत कुमार पंडा, अम्लान बराल शामिल हैं। 46 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुआ है। सभी विद्यार्थी 64 प्रतिशत से अधिक अंकों से उत्तीर्ण हुए हैं। वाणिज्य में 66 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सभी उत्तीर्ण हुए हैं। 95 प्रतिशत अंक के साथ शुद्धस्मिता प्रधान स्कूल में अव्वल हैं। वहीं विपासना महंती 94.6 प्रतिशत अंक के साथ दूसरे स्थान पर हैं। नेहा जैन को 90.2 प्रतिशत अंक के साथ तीसरा स्थान मिला है। स्कूल के 28 विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं।

जीएनपीएस में विज्ञान में दीपम व वाणिज्य में सौरभ व प्रवीण अव्वल : गुरुनानक पब्लिक स्कूल से विज्ञान में 104 एवं वाणिज्य में 92 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सभी उत्तीर्ण हुए हैं। विज्ञान में 94.6 प्रतिशत अंक के साथ दीपक नायक अव्वल हैं। वहीं, वाणिज्य में 92.6 प्रतिशत अंक के साथ सौरभ कुमार गोयल व प्रवीण बारा सबसे आगे हैं। विज्ञान व वाणिज्य में कुल 196 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से 20 को 90 प्रतिशत से अधिक अंक प्राप्त हुए हैं। विज्ञान में दीपक नायक के बाद 93.80 प्रतिशत अंक के साथ अनंदिता पति दूसरे तथा 93.2 प्रतिशत अंक के साथ सौम्या पाढ़ी तीसरे स्थान पर आए। वाणिज्य में सौरभ कुमार गोयल अव्वल व प्रवीण बारा के बाद 92.6 प्रतिशत अंक के साथ आदित्य प्रताप साहू दूसरे तथा 91.2 प्रतिशत अंक के साथ इशानी सरकार तीसरे स्थान पर हैं। स्कूल का परिणाम शत प्रतिशत रहा।

दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल : दीपिका इंग्लिश मीडियम स्कूल से विज्ञान व वाणिज्य में 325 परीक्षार्थी शामिल हुए थे एवं इनका परिणाम शत प्रतिशत रहा। विज्ञान में 18 एवं वाणिज्य में तीन समेत 21 विद्यार्थियों को 90 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। विज्ञान में सिद्धार्थ शंकर प्रधान 95.6 प्रतिशत अंक के साथ स्कूल में अव्वल हैं जबकि 95.5 प्रतिशत अंक के साथ सेजल प्रधान दूसरे, 95.2 प्रतिशत अंक लेकर अर्पिता महंती तीसरे, 94.8 प्रतिशत अंक के साथ अरुंधति पांडे चौथे, 94.6 प्रतिशत अंक के साथ सम्राट दास पांचवें तथा 94.2 प्रतिशत अंक लेकर श्रुति समीक्षा साहू छठवें स्थान पर हैं। वाणिज्य में नंदिता पंडा 94.4 प्रतिशत अंक लेकर स्कूल में अव्वल हैं। 94 प्रतिशत अंक के साथ वंदना सामल दूसरे तथा 91.6 प्रतिशत अंक के साथ श्रूति पुरोहित ने तीसरा स्थान हासिल किया है।

सेंट अर्नोल्डस स्कूल झारतरंग : सेंट अर्नोल्डस स्कूल झारतरंग वेदव्यास से विज्ञान की परीक्षा में सभी 52 परीक्षार्थी उत्तीर्ण हुए हैं। इनमें 97 प्रतिशत अंक के साथ आदित्य विजयराज अव्वल आए हैं। वहीं 95.8 प्रतिशत अंक लेकर आशीष प्रकाश दूसरे, 95.2 प्रतिशत अंक लेकर श्रेयान बागची तीसरे, 92.6 प्रतिशत अंक के साथ दिव्यज्योति घोषाल चौथे, 91.6 प्रतिशत अंक के साथ अजय कुमार ओराम पांचवें स्थान पर आए। वाणिज्य में 76 परीक्षार्थी शामिल हुए थे जिनमें से 97.2 प्रतिशत अंक लेकर खुशबू गोयल अव्वल आई है। 95.4 प्रतिशत अंक के साथ ध्रुव बंसल दूसरे, 95.2 प्रतिशत अंक लेकर वैभव गुप्ता तीसरे, 95 प्रतिशत अंक लेकर तनीषा अग्रवाल चौथे तथा 93.6 प्रतिशत अंक लेकर सचिन अग्रवाल पांचवें स्थान पर हैं। दिल्ली पब्लिक स्कूल राउरकेला : दिल्ली पब्लिक स्कूल से विज्ञान में 157 परीक्षार्थी शामिल हुए थे। सभी उत्तीर्ण हुए हैं। छह को 91.4 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। इनमें 91.4 प्रतिशत अंक के साथ रिया सिंह अव्वल हैं। 92.2 प्रतिशत अंक के साथ देवज्योति बिस्वाल दूसरे, 91 प्रतिशत अंक के साथ श्रेया नायक तीसरे, 90.4 प्रतिशत अंक के साथ तनीषा पति व उदित मिश्रा चौथे व 90.2 प्रतिशत अंक लेकर आयुषी सामल पांचवें स्थान पर हैं। 54 को 80 प्रतिशत से अधिक तथा 84 को 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं। वाणिज्य में 102 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिसमें से सभी उत्तीर्ण हुए हैं। 97.8 प्रतिशत अंक के साथ आकाश अग्रवाल स्कूल में अव्वल हैं जबकि 96 फीसद अंक के साथ सिया राजुका व शुभश्री महापात्र दूसरे स्थान पर रहे। वंशिका अग्रवाल को 95.4 प्रतिशत, कुनाल अग्रवाल को 94.8, निधि अग्रवाल को 94.6, अनन्या सिन्हा को 93.2, अनुज कुमार अग्रवाल को 93.2, अनुज सिंह को 92.6, तत्सत अवस्थी को 92.2, गरिमा सर्राफ को 91.8, अर्पिता पंडा को 91.4, मनीषा कौर छाबड़ा को 91.4, प्रतीति जैन को 91.2, आशुतोष शर्मा को 90.8 प्रतिशत अंक मिले हैं। हृूृमनिटीज में 17 विद्यार्थी शामिल हुए थे जिनमें से 90.6 प्रतिशत अंक लेकर सूरज कुमार साहू स्कूल में अव्वल हैं। 90 प्रतिशत अंक के साथ अदिति यादव दूसरे तथा 87.4 प्रतिशत अंक के साथ सुहानी सूर्या तीसरे स्थान पर हैं। चार विद्यार्थियों को 80 प्रतिशत से अधिक तथा पांच को 70 प्रतिशत से अधिक अंक मिले हैं।

अर्थशास्त्र में डिग्री लेगी विज्ञान की टॉपर दीक्षिता : डीएवी स्कूल बसंती कालोनी से 12वीं विज्ञान की परीक्षा में 97.2 प्रतिशत अंक के साथ राउरकेला टॉपर बनी दीक्षिता जेना अर्थशास्त्र में स्नातक करना चाहती है। उसने विज्ञान की पढ़ाई करने के बाद भी कला की पढ़ाई बेंगलुरु अथवा दिल्ली में करने का मन बनाया है। वेदव्यास दांडियापाली निवासी ट्रांसपोर्टर अजीत कुमार जेना व गृहिणी वंदना जेना की पुत्री दीक्षिता जेना ने कुल 500 अंकों में 486 अंक प्राप्त किए। उसके भौतिकी में 96, रसायन में 98, गणित में 98, अंग्रेजी में 96 तथा फिजिकल एजुकेशन में 98 अंक हैं। दसवीं बार्ड की परीक्षा में भी दीक्षिता ने 97.2 प्रतिशत अंक प्राप्त किए थे। अपनी इस सफलता का श्रेय माता पिता एवं गुरुजनों को देना चाहती हैं जिन्होंने पढ़ाई में सभी तरह का सहयोग किया। लॉकडाउन में घर में रहकर ऑनलाइन पढ़ाई के साथ यूटयूब पर अच्छे ट्यूटर का क्लास करती रही जिसका लाभ उसे मिला। दीक्षिता ने कहा कि बिना परीक्षा के औसत अंक दिए गए हैं वह प्रि-बोर्ड के आधार पर मिला है एवं इससे वह संतुष्ट हैं। भविष्य में क्या करेंगी यह तय नहीं किया है पर आ‌र्ट्स लेकर अर्थशास्त्र में डिग्री लेने के बाद इस क्षेत्र में ही भविष्य संवारेंगी।

chat bot
आपका साथी