सुंदरगढ़ महंतीपाड़ा में हवाई फायरिग, दो मामले दर्ज

सुंदरगढ़ टाउन थाना अंतर्गत महंतीपाड़ा में हवाई फायरिग की घटना में पुलिस की ओर से दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 18 May 2021 09:39 PM (IST) Updated:Tue, 18 May 2021 09:39 PM (IST)
सुंदरगढ़ महंतीपाड़ा में हवाई फायरिग, दो मामले दर्ज
सुंदरगढ़ महंतीपाड़ा में हवाई फायरिग, दो मामले दर्ज

जागरण संवाददाता, राउरकेला : सुंदरगढ़ टाउन थाना अंतर्गत महंतीपाड़ा में हवाई फायरिग की घटना में पुलिस की ओर से दो अलग-अलग मामले दर्ज किए गए हैं। पुरानी रंजिश को लेकर यह घटना होने की बात कही जा रही है। पुलिस दोनों पक्षों के लोगों से पूछताछ करने के साथ ही इसकी छानबीन शुरू की गई है एवं आरोपितों के खिलाफ शीघ्र कार्रवाई करने की बात पुलिस की ओर से कही गई है।

सुंदरगढ़ महंतीपाड़ा में रविवार की रात को हवाई फायर किया गया था। इसकी सूचना मिलने के बाद पुलिस वहां पहुंची पर कोई सुराग नहीं मिला था। पुलिस इसकी छानबीन कर रही थी। सोमवार को महंतीपाड़ा के कुंदन तांती एवं जीतू पांडव के द्वारा दो मामले दर्ज कराये जाने के बाद पुलिस की ओर से सक्रियता बढ़ाई गई। कुंदन तांती ने शिकायत की है कि कोरोना ड्यूटी कर रात को लौटने के दौरान जाशोवंत पांडव, जीतू पांडव, सूरज पांडव व राज पांडव ने पड़ोस के मंडप के पास रोका एवं लोहे की छड़, पिस्तौल एवं तलावार लेकर हमले की कोशिश की। उनके द्वारा हवाई फायर भी किया गया। किसी तरह वह जान बचाकर वहां से भाग निकला। दूसरी ओर जीतू पांडव ने शिकायत की है कि कुंदन तांती, चंदन तांती, ताराकांत तांती, बंटी तांती, मुरारी तांती व अन्य लोगों ने उसके घर के पास आकर पिस्तौल से दो राउंड फायरिग की एवं सभी को जान से मारने की धमकी दी। इससे पहले भी दोनों परिवारों के बीच विवाद हुआ है एवं मारपीट का मामला थाना में दर्ज किया गया है। पुलिस दोनों पक्ष की शिकायत के आधार पर इसकी छानबीन में जुटी है।

chat bot
आपका साथी