57 साल बाद पश्चिमांचल डीआइजी का कार्यालय खुल पाया: डीजीपी

ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय ने कहा कि 57 साल बाद राउरकेला में पश्चिमांचल डीआइजी का निजी कार्यालय खुल पाया है।

By JagranEdited By: Publish:Wed, 27 Oct 2021 10:05 PM (IST) Updated:Wed, 27 Oct 2021 10:05 PM (IST)
57 साल बाद पश्चिमांचल डीआइजी का कार्यालय खुल पाया: डीजीपी
57 साल बाद पश्चिमांचल डीआइजी का कार्यालय खुल पाया: डीजीपी

जागरण संवाददाता, राउरकेला : ओडिशा के पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) अभय ने कहा कि 57 साल बाद राउरकेला में पश्चिमांचल डीआइजी का निजी कार्यालय खुल पाया है। बुधवार को डीजीपी अभय ने वर्चुअल मोड में भवन का उद्घाटन किया। 1964 में पश्चिमी डीआईजी रेंज तीन जिलों राउरकेला, सुंदरगढ़ और केंदुझार पुलिस जिले को लेकर गठित किया था। तभी से डीआइजी का कार्यालय राउरकेला स्टील प्लांट में किराए के मकान में चल रहा है। उन्होंने कहा कि डीआइजी का निजी कार्यालय होने से अब उनके अधीन आने वाले कार्यों में और अग्रगति आएगी।

पश्चिमांचल डीआइजी जय नारायण पंकज ने कहा कि राउरकेला पंथ निवास के पास राज्य पुलिस आवास बोर्ड द्वारा स्थापित डीआइजी कार्यालय से कर्मचारियों और जनता दोनों को लाभ होगा। उद्घाटन समारोह में राउरकेला के एसपी मुकेश कुमार भामो समेत वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौजूद थे। सूचना योग्य है कि काफी समय से डीआइजी के कार्यालय का निर्माण काम चल रहा था। निर्माण कार्य पूर्ण होने के बावजूद एक लंबे अरसे से कार्यालय को हैंडओवर नहीं किया जा पा रहा था। लेकिन पिछले कुछ दिनों से इसका रंग रोगन कर इसे अंतिम रूप दिया गया। जिसके बाद बुधवार को राज्य के डीजीपी अभय ने इसका उद्घाटन किया। लाठीकटा प्रखंड पंचायत समिति ने की योजनाओं की समीक्षा : लाठीकाटा प्रखंड अध्यक्ष रंजीता खलको की अध्यक्षता में पंचायत समिति की बैठक प्रखंड कार्यालय परिसर में आयोजित की गई। इसमें कृषि, स्वास्थ्य, वन, मृदा संरक्षण, पशु चिकित्सा, पशुपालन, बिजली, विकास, आपूर्ति, बाल विकास योजना, शिक्षा, पेयजल आदि विभागों के अधिकारियों ने भाग लिया। बैठक में पंचायत प्रतिनिधियों ने विभिन्न विकास योजनाओं की प्रगति पर चर्चा कर लंबित योजनाओं की ओर अधिकारियों का ध्यान आकर्षित किया। बैठक में राजगांगपुर विधायक सीएस राजन एक्का, लाठीकटा बीडीओ प्रशांत कुमार तराई, एबीडीओ शरत चंद्र प्रधान, जीपीओ प्रमोद नायक, एई श्रीकांत नायक, विधायक प्रतिनिधि गंधर्व महंती और सभी सरपंच, समिति सदस्य, जिला पार्षद उपस्थित थे।

chat bot
आपका साथी